Breaking News

महाराष्ट्र: भाजपा ने जारी की उम्मीदवारों की चौथी सूची, काट दिया इन बड़े नेताओं का टिकट

नई दिल्ली। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य में सियासी हलचल जोरों पर है। भाजपा ने शुक्रवार को पार्टी के सात उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी कर दी है।

वहीं, चौंकाने वाली बात यह है कि भाजपा की इस लिस्ट में पार्टी के 3 कद्दावर नेताओं विनोद तावड़े, एकनाथ खडसे और प्रकाश मेहता का नाम नहीं है।

जबकि भाजपा ने इस बार एकनाथ खडसे की बेटी रोहिणी खडसे को मुक्ताईनगर सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है।

कश्मीर: पाक सेना ने फिर तोड़ा सीजफायर, नियंत्रण रेखा पर की गोलीबारी

दुनिया में हमेशा याद किया जाएगा यह मून मिशन, घटी थी यह अजीब घटना

गौरतलब है कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए 4 अक्टूबर यानी आज नामांकन की आखिरी तारीख है। इसी के साथ ही भारतीय जनता पार्टी ने उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट भी जारी कर दी।

इस लिस्ट में-

भाजपा ने रोहिणी खडसे (मुक्ताईनगर)

चरण सिंह ठाकुर (कटोल)

प्रदीप पडोले (तुमसर)

एडवोकेट राहुल धिकाले (नाशिक पूर्व)

सुनील राने (बोरीवली)

पराग शाह (घाटकोपर ईस्ट)

राहुल नारवेकर (कोलाबा) को मैदान में उतारा है।

मालदा: महानंदा नदी में 50 लोगों से भरी नाव पलटी, 3 की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

d.png

from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments