चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग आज आएंगे भारत, पीएम मोदी से महाबलिपुरम में होगी मुलाकात

नई दिल्ली। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग शुक्रवार को दो दिन की भारत यात्रा पर आ रहे हैं। जिनपिंग और पीएम नरेंद्र मोदी की शुक्रवार को तमिलनाडु अनौपचारिक मुलाकात महाबलिपुरम में होगी। चीन के राष्ट्रपति की आगवानी के लिए तय प्रोटोकॉल की साझा रिहर्सल की गई है। इस मुलाकात के लिए सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए हैं। चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की व्यवस्था है।
Chinese President Xi Jinping is arriving in India for his second informal summit with Prime Minister Narendra Modi in Mamallapuram town of Tamil Nadu
— ANI Digital (@ani_digital) October 11, 2019
Read @ANI Story |https://t.co/POXg5Pbbdw pic.twitter.com/0iKSm6VMFV
नरेंद्र मोदी के दूसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद चीनी राष्ट्रपति की ये पहली भारत यात्रा होगी। दो दिन के इस दौरे में भारत-चीन के बीच कोई बड़ा करार होने की संभावना नहीं है। ये एक तरह की इन्फॉर्मल विजिट है जिसमें कोई निश्चित एजेंडे पर बात नहीं होगी।
चीनी राष्ट्रपति की यात्रा के दौरान न ही कोई समझौता होगा न ही कोई MoU साइन किया जाएगा। यह यात्रा पूरी तरह से इन्फॉर्मल रहने वाली है। हालांकि इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी-शी जिनपिंग में वन-टू-वन बातचीत होगी जिसमें बॉर्डर पर शांति, पीपल टू पीपल कनेक्ट पर फोकस होगा। दोनों नेता इस बैठक में विशेष प्रतिनिधि वार्ता की तारीख भी तय कर सकते हैं।
दरअसल, अनौपचारिक बैठकों के बाद न कोई संयुक्त घोषणापत्र जारी किया जाता है और न ही औपचारिक बयान जारी होते हैं। ऐसे में अनौपचारिक मुलाकातों का सबसे बड़ा संकट यही है कि इसमें बैठक के वास्तविक नतीजों का पता लगाना बहुत मुश्किल हो जाता है।
बताया जा रहा है कि इस मुलाकात में व्यापार, सुरक्षा, द्विपक्षीय मुद्दे और वैशविक मुद्दों पर बात हो सकती है। बातचीत में आतंकवाद और जम्मू-कश्मीर का भी मुद्दा उठ सकता है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
No comments