कुंबले, श्रीनाथ और हरभजन के बाद इस सूची में स्थान बनाने वाले चौथे भारतीय बने अश्विन
पुणे। भारतीय टीम के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चार विकेट अपने नाम किए। इसी के साथ अश्विन ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट में अपने 50 विकेट पूरे कर लिए।
अश्विन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 50 विकेट लेने वाले चौथे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। अश्विन ने मेहमान टीम के कप्तान फाफ डु प्लेसिस (64), क्विंटन डी कॉक (31), कागिसो रबादा (2) और केशव महाराज (72) को अपना शिकार बनाया।
एमसीए के ग्राउंड पर खेले जा रहे मैच में अश्विन की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर भारत ने दक्षिण अफ्रीका को पहली पारी में 275 रनों पर ढेर कर दिया। अश्विन इस सीरीज में अब तक 12 विकेट ले चुके हैं।
अश्विन ने इसी के साथ अनिल कुंबले, हरभजन सिंह और जवागल श्रीनाथ की सूची में कदम रख लिया। इन सभी ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट में 50 से ज्यादा विकेट लिए थे।
कुंबले इस सूची में 84 विकेटों के साथ शीर्ष पर हैं। श्रीनाथ और हरभजन ने क्रमश: 64 और 60 विकेट लिए हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
No comments