7वें दिन थमी पेट्रोल और डीजल के दाम में कटौती, आज इतने चुकाने होंगे दाम

नई दिल्ली। 2 अक्टूबर से पेट्रोल और डीजल के दाम में लगातार कटौती होने के बाद 9 अक्टूबर यानी बुधवार को पेट्रोल और डीजल के दाम यह सिलसिला थम गया । आज पेट्रोल और डीजल के दाम में किसी तरह का कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है। जानकारों की मानें तो क्रूड ऑयल के दाम 60 डॉलर प्रति बैरल से नीचे आ चुके हैं। जिसकी वजह से पेट्रोल और डीजल और डीजल के दाम में और भी कटौती देखने को मिल सकती है। आपको बता दें कि मंगलवार को पेट्रोल और डीजल के दाम में क्रमश: 17 और 10 पैसे प्रति लीटर की कटौती देखने को मिली थी। आइए आपको भी बताते हैं कि आज आपको अपने महानगर में पेट्रोल और डीजल के दाम कितने चुकाने होंगे।
यह भी पढ़ेंः- बड़ी खबरः दिवाली तक 3 से 5 रुपए तक सस्ते हो सकते हैं पेट्रोल-डीजल के दाम
पेट्रोल के दाम स्थिर
आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार देश के चारों महनगरों में पेट्रोल के दाम स्थिर रखे गए हैं। यानी बुधवार को पेट्रोल की कीमत में किसी तरह का कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है। जबकि मंगलवार को पेट्रोल की कीमत में औैसतन 17 पैसे की कटौती देखने को मिली थी। जिसके बाद देश के चारों महानगरों नई दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम क्रमश: 73.59, 76.23, 79.20 और 76.43 रुपए प्रति लीटर हो गए थे, यही दाम बुधवार को भी चुकाने होंगे।
यह भी पढ़ेंः- मलेशिया के पूर्व पीएम के भाई समेत कई लोगों पर 710 करोड़ रुपए का जुर्माना
डीजल के दाम में नहीं हुआ बदलाव
आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार देश के चारों महनगरों में डीजल के दाम स्थिर रखे गए हैं। यानी बुधवार को डीजल की कीमत में किसी तरह का कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है। जबकि मंगलवार को डीजल की कीमत में औैसतन 10 पैसे की कटौती देखने को मिली थी। जिसके बाद देश के चारों महानगरों नई दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में डीजल के दाम क्रमश: 66.81, 69.17, 70.03 और 70.57 रुपए प्रति लीटर हो गए थे, यही दाम बुधवार को भी चुकाने होंगे।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
No comments