Breaking News

सेंसेक्स की 7 कंपनियों के मार्केट कैप में आई गिरावट, 5 दिन में एक लाख करोड़ का हुआ नुकसान

नई दिल्ली। सेंसेक्स की शीर्ष दस कंपनियों में से सात के बाजार पूंजीकरण में बीते सप्ताह कुल मिलाकर एक लाख करोड़ रुपये की कमी आई। एचडीएफसी बैंक के एमकैप में सबसे ज्यादा 30,000 करोड़ रुपये से अधिक की कमी दर्ज की गई है। एचडीएफसी बैंक के अलावा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड, एचडीएफसी, कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई और बजाज फाइनेंस का बाजार पूंजीकरण घटा है। वहीं, दूसरी ओर टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, इंफोसिस और आईटीसी के बाजार पूंजीकरण में बढ़ोतरी दर्ज की गई है।


एचडीएफसी बैंक का गिरा मार्केट कैप

एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण 30,198.62 करोड़ रुपये घटकर 6,50,446.47 करोड़ रुपये पर आ गया। आईसीआईसीआई बैंक का एम-कैप 22,866.93 करोड़ रुपये गिरकर 2,67,265.32 करोड़ रुपये और कोटक महिंद्रा बैंक का पूंजीकरण 15,624.6 करोड़ घटकर 2,98,413.27 करोड़ रुपये रह गया।


इन कंपनियों को भी हुआ नुकसान

इसी प्रकार, हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार पूंजीकरण 14,287.76 करोड़ रुपये कम होकर 4,20,774.52 करोड़ रुपये जबकि एचडीएफसी का एमकैप 10,178.84 करोड़ रुपये गिरकर 3,41,349.33 करोड़ रुपये पर आ गया। बजाज फाइनेंस का एम-कैप 9,437.91 करोड़ घटकर 2,26,309.37 करोड़ रुपये और रिलायंस इंडस्ट्रीज का पूंजीकरण 824.08 करोड़ रुपये कम होकर 8,28,808.67 करोड़ रुपये रह गया।


टीसीएस का मार्केट कैप बढ़ा

इसके अलावा टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 8,236.49 करोड़ रुपये उछलकर 7,79,989.45 करोड़ रुपये और इंफोसिस का पूंजीकरण 4,681.59 करोड़ रुपये बढ़कर 3,40,704.24 करोड़ रुपये हो गया। आईटीसी का एम-कैप 5,344.62 करोड़ रुपये चढ़कर 3,16,069.96 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।


रिलायंस रही पहले पायदान पर

बाजार पूंजीकरण के लिहाज से शीर्ष दस कंपनियों में रिलायंस पहले पायदान पर रही। इसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी, इंफोसिस, आईटीसी, कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और बजाज फाइनेंस का स्थान है। बीते सप्ताह के दौरान सेंसेक्स 1,149.26 अंक यानी 2.96 प्रतिशत जबकि निफ्टी 337.65 अंक यानी 2.93 प्रतिशत गिरा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments