ट्रेड डील में पॉजिटिविटी आने से शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल, सेंसेक्स में 446 अंकों की तेजी
नई दिल्ली। अमरीका और चीन के बीच ट्रेड डील को लेकर चल रही वार्ता में सकारात्मक रुख आने से एशियाई शेयर बाजारों में तेजी देखने को मिल रही है। जिसका असर भारतीय शेयर बाजार में भी देखने को मिल रहा है। आंकड़ों की बात करें तो बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 445.87 अंकों की तेजी के साथ 38326.27 अंकों पर कारोबार कर रहा है। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 126.95 अंकों की तेजी के साथ 11361.50 अंकों पर कारोबार कर रहा था। मझौली और छोटी कंपनियां हरे निशान पर कारोबार कर रही है। बीएसई स्मॉलकैप 64.50 और बीएसई मिडकैप 93.32 अंकों की बढ़त के साथ हैं। इस बढ़त की वजह से निवेशकों को मात्र 35 मिनट के कारोबार में एक लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का मुनाफा हुआ है।
यह भी पढ़ेंः- पेट्रोल की कीमत में 12 पैसे की कटौती, डीजल 15 पैसे प्रति लीटर सस्ता
बैंकिंग सेक्टर में तेजी
गुरुवार की गिरावट के बाद बैंकिंग सेक्टर में तेजी देखने को मिल रही है। बैंक एक्सचेंज 535.74 और बैंक निफ्टी 474.05 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। मेटल सेक्टर में 235.34 अंक और ऑटो सेक्टर 137.34 अंकों की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है। कैपिटल गुड्स 197.88, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 101.50, एफएमसीजी 85.48, तेल और गैस 57.29 और पीएसयू 63.72 अंकों की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं दूसरी ओर आईटी 99.64, टेक 52.30 और फार्मा सेक्टर 59.40 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।
यह भी पढ़ेंः- आज से सफल आउटलेट्स पर टमाटर मिलेंगे सस्ते, सरकार ने किया पूरा इंतजाम
बढ़त वाले शेयर
पहले बात बढ़त वाले शेयरों की करें तो वेदांता के शेयरों में 4.36 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है। वहीं दूसरी ओर टाटा स्टील और हिंडाल्को के शेयरों में 3.27 और 3.26 फभ्सदी की बढ़त देखने को मिल रही है। कोल इंडिया और जेएसडब्ल्यू स्टील के के शेयरों में क्रमश: 2.57 और 2.55 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है।
यह भी पढ़ेंः- एडीआर रिपोर्ट: भाजपा ने 2014 में महाराष्ट्र, हरियाणा चुनाव में सबसे ज्यादा खर्च किए
गिरावट वाले शेयर
वहीं गिरावट वाले शेयरों में फार्मा कंपनी सिपला के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। सिपला के शेयर मौजूदा समय में 6.43 फीसदी की गिरावट के साथ 395 रुपए पर कारोबार कर रहे हैं। वहीं टीसीएस 2.92 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। जी लिमिटेड 1.24 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है। भारती एयरटेल के शेयरों में बिकवाली देखने को मिल रही है, वो 0.77 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं टेक महिंद्रा के शेयरों में भी 0.77 फीसदी की गिरावट है।
यह भी पढ़ेंः- विस्तारा फेस्टिव सेलः मात्र 1199 रुपए में मिल रहा है हवार्इ सफर करने का मौका
निवेशकों ने 35 मिनट में जोड़े 1 लाख करोड़ से ज्यादा
वहीं गुरुवार को निवेशकों को नुकसान उठाना पड़ा था। लेकिन आज सुबह मात्र 35 मिनट के कारोबार में निवेशकों ने एक लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का मुनाफा मका लिया है। गुरुवार को बीएसई का मार्केट कैप 1,43,21,595.59 करोड़ रुपए था। जबकि आज सुबह 9.50 मिनट पर बीएसई का मार्केट कैप 1,44,36,654.34 करोड़ रुपए हो गया। अगर दोनों मार्केट कैप के अंतर को देखें तो 1,15,059 करोड़ रुपए बन रहा है। यही निवेशकों का मुनाफा है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
No comments