Breaking News

आरबीआई द्वारा ब्याज दरों में संभावित ऐलान से पहले शेयर बाजार में रौनक, सेंसेक्स में 200 अंकों की बढ़त

नई दिल्ली। वैश्विक बाजारों में तेजी और आरबीआई द्वारा ब्याज दरों में संभावित कटौती के ऐलान से पहले शेयर बाजार में तेजी देखने को मिल रही है। बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 211.90 अंकों की बढ़त के साथ 38318.77 अंकों पर कारोबार कर रहा है। वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 50.35 अंकों की बढ़त के साथ 11364.35 अंकों पर कारोबार कर रहा है। बीएसई मिडकैप और बीएसई स्मॉलकैप दोनों क्रमश: 64.22 और 48.59 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं बैंकिंग सेक्टर में तेजी देखने को मिल रही है।

यह भी पढ़ेंः- लगातार दूसरे दिन पेट्रोल और डीजल के दाम में कटौती, जानिए आपके महानगर में कितने कम हुए दाम

सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी
बैंकिंग सेक्टर में तेजी देखने को मिल रही है। बैंक एक्सचेंज 189.58 और बैंक निफ्टी 179.90 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 100.45, आईटी 90.31, हेल्थकेयर 51.66, एफएमसीजी 33.35, मेटल 33.53, टेक 30.20 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर कैपिटल गुड्स 0.43 अंकों की गिरावट के साथ सपाट स्तर पर कारोबार कर रहे हैं। वहीं ऑयल सेक्टर में 33.96 अंकों की गिरावट देखने को मिल रही है।

यह भी पढ़ेंः- प्याज की तरह दालों पर नहीं लगाई जाएगी स्टॉक लिमिट

बढ़त और गिरावट वाले शेयर्स
पहले बात बढ़त वाले शेयर्स की करें तो जी लिमिटेड के शेयरों में 3.54 फीसदी की गिरावट के साथ बिकवाली देखने को मिल रही है। वहीं यस बैंक के शेयरों में 2 फीसदी की गिरावट है। ग्रासिम, जेएसडब्ल्यू स्टील और आईओसी के शेयरों में करीब दो फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं बढ़त वाले शेयरों की बात करें तो इंडसइंड बैंक और यूपीएल के शेयरों में 2 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है। वहीं सिपला, हीरो मोटर्स और विप्रो के शेयरों में 1 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments