Breaking News

Movie Masti with Maniesh Paul : स्टार्स के साथ फिल्मी गेम शो खेलते नजर आएंगे मनीष पॅाल

टीवी इंडस्ट्री के मशहूर एंटरटेंनर मनीष पॅाल ( Maniesh Paul ) अब जल्द ही एक टीवी रिएलिटी शो में नजर आने वाले हैं। वह जी टीवी पर प्रसारित होने वाले नए शो 'मूवी मस्ती विद मनीष पॅाल' ( Movie Masti with Maniesh Paul ) नाम के शो को होस्ट करते दिखाई देंगे। यह एक गेम शो बॉलीवुड क्विज पर आधारित होगा।

'फिल्मी फैमिली' लगाएगी कॅामेडी का तड़का

यह एक कॅामेडी और मस्ती से भरपूर गेम शो होगा जिसमें एक फिल्मी फैमिली को दिखाया जाएगा। शो में एक मां होंगी जो मेलोड्रामा करती नजर आएंगी, वहीं एक पिता होंगे जो एक देसी विलेन के किरदार में दिखेंगे। शो में कॅामेडी का तड़का लगाती एक पड़ोसी भाभी भी नजर आएंगी।

सेलेब्रिटी के साथ जमेगी नॅान सेलेब्रिटी की जोड़ी

हर हफ्ते इस शो में बॅालीवुड इंडस्ट्री के मशहूर सितारे हिस्सा लेंगे जिनके साथ एक नॅान सिलेब्रिटी कंटेस्टेंट नजर आएगा। इसके बाद दोनों इस शो में बतौर टीम भाग लेंगे और बॅालीवुड से जुड़े क्विज को हल करेंगे। बीच- बीच में फिल्मी फैमिली आकर कॅामेडी का तड़का लगाएगी।

मजेदार है शो का कॅान्सेप्ट

जब इस शो को लेकर मनीष पॅाल से बात की गई तो उन्होंने बताया, 'मैंने जी टीवी के साथ एक लंबा सफर तय किया है। मैंने टीवी शो 'डी आई डी लिटिल चैंप्स' , 'सा रे गा मा पा' और न जानें कितने अवॅार्ड शो होस्ट किए हैं। इस चैनल के साथ काम करना हमेशा मजेदार रहा है। जब जी ने मुझे इस दिलचस्प शो के लिए अप्रोच किया तो मैं मना नहीं कर पाया। यह शो बॅालीवुड और फिल्मों के प्रति अपनी जान छिड़कने वालों के लिए एक सेलिब्रेशन की तरह है। मैं इस शो से तभी जुड़ गया था जब इस शो के कॅान्सेप्ट पर बात चल रही थी।'

सितारे लेंगे गेम शो में हिस्सा

इस शो के कॅान्सेप्ट पर बात करते हुए मनीष ने बताया,' मुझे खुशी है कि मैं न सिर्फ यह शो होस्ट करूंगा बल्कि बॅालीवुड के कुछ मजेदार स्टार्स से भी मिल पाऊंगा। यह पहली बार होगा जब जनता अपने फेवरेट सितारों को एक गेम शो में हिस्सा लेते देख पाएगी। यह एक फैमिली एंटरटेंमेंट शो होगा।'



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments