Dream Girl Movie Review: आयुष्मान- नुसरत की प्यार भरी कॅामेडी है ड्रीम गर्ल, जानें कैसी है फिल्म की कहानी

Dream Girl Movie Review: बॅालीवुड स्टार आयुष्मान खुराना की फिल्म 'ड्रीम गर्ल' आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म उनके अपोजिट प्यार का पंचनामा फेम एक्ट्रेस नुसरत भरुचा लीड रोल में हैं। 'ड्रीम गर्ल (Dream Girl)' की कहानी, डायरेक्शन और एक्टिंग सभी बहुत ही सिम्पल और मजेदार है। फिल्म में भरकर कॅामेडी का तड़का लगाया गया है। तो आइए जानते हैं फिल्म की कहानी।

फिल्म की कहानी
इस फिल्म की कहानी करमवीर सिंह यानी आयुष्मान खुराना की है। आयुष्मान हमेशा राम लीला में सीता का किरदार निभाते हैं। उनके पिता अन्नू कपूर पर लोन का बोझ है। करणवीर का दोस्त है स्माइली यानी मंजोत सिंह. एक दिन अचानक करमवीर को एक ऐड दिखता है, और वह नौकरी के लिए पहुंच जाता है। अब यहां करमवीर को मजबूरन पूजा बनना पड़ता है, और पूजा उस गुप्त फ्रेंडशिप कॉल सेंटर की जान बन जाती है। पूजा के आशिकों की तादाद बढ़ती ही जाती है और यहीं परेशानी भी शुरू होती है। करमवीर की मुलाकात माही यानी नुसरत भरुचा से होती है, और झट मुलाकात तो पट इश्क हो जाता है। वहीं पूजा के प्रेमियों की लिस्ट में माही का भाई महिंदर, शायर पुलिस वाला, एडिटर रोमा, देसी जस्टिन बीबर टोटो और करमवीर के पिता जगजीत शामिल हो चुके होते हैं। अब इस दौरान माही और करमवीर का प्यार परवान चढ़ पाता है या नहीं। यही है फिल्म की कहानी ड्रीम गर्ल।

पत्रिका रिव्यू
आयुष्मान खुराना की एक्टिंग लाजवाब
फिल्म के गाने हैं शानदार
फिल्म के हर केरेक्टर की एक्टिंग मजेदार।
फिल्म की कहानी जबरदस्त।

कुल मिलाकर पत्रिका एंटरटेंमेंट इस फिल्म को 5 में से 4 स्टार्स देगा। हालांकि दर्शकों को यह फिल्म कितनी पसंद आती है यह तो आने वाले वक्त में ही पता चलेगा।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
No comments