Breaking News

बाबरी केस के लपेटे में कल्याण सिंह, CBI ने कोर्ट से की समन जारी करने की मांग

नई दिल्ली। राजस्थान प्रदेश के गवर्नर पद से हटते ही कल्याण सिंह की मुश्किलें बढ़नी शुरू हो गई हैं। सीबीआई ने बाबरी विध्वंस मामले में कल्याण सिंह को समन जारी करने प्रकिया शुरू कर दी है।

आपको बता दें कि कल्याण सिंह ने हाल ही में राजस्थान के राज्यपाल का कार्यकाल पूरा किया है। गवर्नर रह चुके कल्याण सिंह ने एक बार फिर सक्रिय राजनीति में आने की घोषणा की है।

उन्होंने कल यानी सोमवार को लखनऊ स्थित भाजपा कार्यालय पर भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

हालांकि इससे पहले वह उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं।

 

a.png

दरअसल, सीबीआई ने पूर्व सीएम एवं पूर्व गर्वनर कल्याण सिंह को अयोध्या बाबरी विध्वंस केस में तलब करने के लिए स्पेशल जज अयोध्या प्रकरण सीबीआई कोर्ट लखनऊ की कोर्ट में अर्जी दी है।

अब कोर्ट सीबीआई की इस अर्जी पर 11 सितंबर को सुनवाई करेगा।

आपको बता दें कि अयोध्या बाबरी मस्जिद विध्वंस केस में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वयोवृद्ध नेता लाल कृष्ण आडवाणी व मुरली मनोहर जोशी जैसे समेत कई नेता जमानत पर बाहर हैं।

 

a2.png

आपको बता दें कि गौरतलब है कि राजस्थान के गर्वनर के पद पर आसीन रहने के चलते कल्याण सिंह को 1992 में बाबरी मस्जिद विध्वंस केस के लिए बतौर आरोपी नहीं बुलाया जा जा सकता था।

इसके पीछे भारतीय संविधान के आर्टिकल 361 के तहत राज्यपालों को मिली संवैधानिक छूट है।

a1.png

from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments