विराट कोहली का बड़ा खुलासा, बचपन से चाहते इस दिग्गज जैसा बनना
नई दिल्ली। भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली आज जिस मुकाम पर हैं उससे देश की युवा पीढ़ी काफी प्रभावित है। आज देश में बड़ी संख्या में विराट कोहली जैसा बनना चाहते हैं। क्या आपने खुद विराट बचपन में किस खिलाड़ी जैसा बनना चाहते थे।
विराट ने इस बात का खुलासा किया है। विराट ने कहा है कि वह की हमेशा से ही क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर जैसा बनना चाहते थे। कोहली ने कहा है कि सचिन उनके बचपन के हीरो हैं।
कोहली ने एक इंटरव्यू के दौरान, "वह जो करते थे, वो प्योर स्किल्स होती थीं। वह जिस तरह से बल्लेबाजी करते थे वो बाकी सभी से अलग थी और इसी बात ने मुझे प्रभावित किया।"
मौजूदा कप्तान ने कहा, "मैं हमेशा कहता था कि यह काफी अलग है और यह इतना मनोहर था कि मैं अपनी आंखे नहीं हटा पाता था। मैं दुकान पर जाता था और चिप्स वगैरह खरीद के टीवी के सामने सिर्फ उन्हें देखने बैठता था। इसमें बेहद मजा आता था। मैं हमेशा लोगों से कहता था कि मैं सचिन की तरह बनना चाहता हूं।"
कोहली को मौजूदा समय के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में गिना जाता है। उनके रिकॉर्ड्स खुद इस बात का सबूत हैं।
उन्होंने कहा, "मुझे एक चीज याद है कि जब मैं मैच देखता था और भारतीय टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए हार जाती थी तो मैं सोते समय यह सोचता था कि अगर मैं उस स्थिति में होता तो मैं मैच जिता ले जाता। ऐसा मेरे करियर में अभी तक कई बार हो चुका है। मैं इस तरह के मैचों का हिस्सा रहा हूं और टीम को मैच जिता तक ले गया हूं।"
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
No comments