अब तमिल में बनेगी आयुष्मान खुराना की सुपरहिट फिल्म 'बधाई हो', साउथ का ये सुपरस्टार निभाएगा लीड किरदार

बॅालीवुड स्टार आयुष्मान खुराना ( ayushmann khuranna ) शुरुआत से ही अपने अनोखे कंटेंट वाली फिल्मों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। हाल में उनकी फिल्म ड्रीम गर्ल ( dream girl ) रिलीज हुई है। इसी के साथ पिछले साल आयुष्मान की मूवी बधाई हो ( badhaai ho ) ने बॅाक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई की थी। इस फिल्म के कॅान्सेप्ट को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। यही कारण है कि अब बधाई हो का तमिल भाषा में बनाई जाएगी।

खबरों के मुताबिक इस फिल्म को बोनी कपूर ( boney kapoor ) प्रोड्यूस करेंगे। फिल्म में आयुष्मान का किरदार साउथ के मशहूर स्टार अजीत ( ajith ) निभाने वाले हैं। गौरतलब है कि बधाई हो के हिंदी वर्जन में आयुष्मान के अलावा एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा ( sanya malhotra ) , नीना गुप्ता ( neena gupta ) और गजराज रॅाव ( gajraj rao ) लीड रोल में थे। इस फिल्म की कहानी एक ऐसी मां पर आधारित थी जो बुढ़ापे में मां जाती है। इस फिल्म के गानों से लेकर किरादरों तक फैंस को काफी पसंद आए थे। फिलहाल इसपर काम चल रहा है। इस फिल्म में आयुष्मान का किरदार प्रोड्यूसर थियागराजन के बेटे प्रशांत ( prashanth ) निभाएंगे।

बोनी कपूर इन दिनों साउथ इंडस्ट्री में हिंदी फिल्मों के साउथ वर्जन प्रोड्यूस कर रहे हैं। हाल में उन्होंने अमिताभ बच्चन ( amitabh bachchan ) स्टारर फिल्म पिंक ( pink ) का तमिल भाषा में बनाया गया। बधाई हो के बाद बोनी अंधाधुन ( andhadhun ) के तमिल वर्जन पर काम करने वाले हैं।

फिलहाल इसपर काम चल रहा है। इस फिल्म में आयुष्मान का किरदार प्रोड्यूसर थियागराजन के बेटे प्रशांत ( prashanth ) निभाएंगे।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
No comments