Breaking News

पाकिस्तान को राजनाथ सिंह की चेतावनी- आतंकवाद पर नहीं लगाई लगाम तो, हो जाओगे टुकड़े-टुकड़े

नई दिल्ली। भारत के खिलाफ लगातार जहर उगल रहे पाकिस्तान को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कड़ी फटकार लगाई है।

राजनाथ सिंह ने कहा कि पाकिस्तान ने अगर आतंकवाद पर लगाम नहीं लगाई तो, उसे टुकड़े-टुकड़े होने से कोई नहीं रोक पाएगा।

रक्षा मंत्री ने कहा कि भारत में अल्पसंख्यक सुरक्षित थे, सुरक्षित हैं, और हमेशा सुरक्षित रहेंगे। यहां जाति या धर्म के आधार पर लोगों का विभाजन नहीं किया जाता।

महाराष्ट्र: छत्रपति शिवाजी के वंशज सांसद उदयनराजे ने दिया NCP से इस्तीफा, आज BJP में हुए शामिल

जम्मू-कश्मीर मसले पर बोलते ही राजनाथ सिंह ने कहा कि पाकिस्तान भारत के आर्टिकल 370 को हटाने के फैसले को हजम नहीं कर पा रहा है।

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने दुनिया के सभी देशों और संयुक्त राष्ट्र को भी बरगलाने का प्रयास किया, लेकिन उसकी दलीले कहीं नहीं सुनी गईं।

आपको बता दें कि राजनाथ सिंह ने सीमा पर शहीद हुए 122 जवानों की याद में आयोजित एक कार्यक्रम में बोल रहे थे।

इस दौरान उन्होंने कहा कि सीमा पर अगर कोई घुसपैठ होती तो इसको बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और हमारी सेना इसका मुंहतोड़ जवाब देगी।

पाकिस्तान का दोगलापन आया सामने, सीमा पर मारे गए सैनिकों के शव ले गया वापस

जम्मू-कश्मीर के राजौरी में पाकिस्तान ने तोड़ा सीजफायर, भारतीय सैनिकों ने दिया मुंहतोड़ जवाब

इस दौरान उन्होंने पाक पीएम इमरान खान पर तंज कसते हुए कहा कि उन्होंने अपने लोगों से एलओसी क्रॉस नहीं करने को कहा है।

क्योंकि वो जानते हैं कि अगर को सीमा पार कर यहां आया तो वापस नहीं जाएगा।

आपको बता दें कि पाक पीएम इमरान खान ने शुक्रवार को मुजफ्फराबाद में बोलते हुए अपने लोगों से एलओसी की ओर मार्च न करने की सलाह दी थी।

 



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments