जम्मू-कश्मीर: सोपोर में सुरक्षाबलों के हाथ बड़ी कामयाबी, मार गिराया लश्कर का आतंकी आसिफ

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में सेना के हाथ बड़ी सफलता लगी है। यहां सोपोर में एक मुठभेड़ के दौरान ने सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के एक खूंखार आतंकी को मार गिराया है।
मारे गए आतंकी की पहचान आसिफ के रूप में हुई है।
आसिफ पर सोपोर में गोलीबारी करने और एक फल व्यापारी के परिवार के तीन सदस्यों को गोली मारने का आरोप था।
Top ranking LeT terrorist Asif neutralised in an encounter in Sopore, Jammu and Kashmir: Police Sources pic.twitter.com/brTWMESSnR
— ANI (@ANI) September 11, 2019
पुलिस जानकारी के अनुसार घायलों में एक छोटी लड़की आसमा जान भी शामिल है। इसके साथ ही उस पर सोपोर में ही एक प्रवासी श्रमिक शफी आलम को भी गोली मारने का आरोप था।
आतंकियों के साथ इस गोलीबारी में दो पुलिसकर्मी भी घायल हो गए हैं।
सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की नाकाबंदी करते हुए तलाशी अभियान शुरू किया है। सुरक्षाबलों का मानना है कि इलाके में अभी कुछ आतंकी भी छिपे हो सकते हैं।
Jammu & Kashmir: The LeT terrorist Asif was responsible for recent shootout and injuries to three family members of a fruit trader in Sopore. The injured also included a young girl Asma Jan. He was also responsible for shooting at a migrant labour Shafi Alam in Sopore https://t.co/6r8r7RuvJE
— ANI (@ANI) September 11, 2019
आपको बता दें कि आर्टिकल 370 और 35ए हटने के बाद से जम्मू-कश्मीर में पाक समर्थित आतंकी घटनाएं अचानक बढ़ गई हैं।
इसके पीछे पाकिस्तान का मकसत विश्व बिरादरी का ध्यान कश्मीर समस्या की ओर आकृषित करना है। हालांकि दुनिया में पाकिस्तान कश्मीर मसले को लेकर बिल्कुल अलग-थलग पड़ गया है।
यहां तक कि इस्लामिक देशों ने भी कश्मीर मसले पर पाकिस्तान का साथ देने से इनकार कर दिया है।
Two police personnel are injured in the encounter in Sopore, Jammu and Kashmir, in which top ranking LeT terrorist Asif has been neutralised https://t.co/2Bbe45bPZd
— ANI (@ANI) September 11, 2019
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
No comments