Breaking News

जम्मू-कश्मीर: सोपोर में सुरक्षाबलों के हाथ बड़ी कामयाबी, मार गिराया लश्कर का आतंकी आसिफ

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में सेना के हाथ बड़ी सफलता लगी है। यहां सोपोर में एक मुठभेड़ के दौरान ने सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के एक खूंखार आतंकी को मार गिराया है।

मारे गए आतंकी की पहचान आसिफ के रूप में हुई है।

आसिफ पर सोपोर में गोलीबारी करने और एक फल व्यापारी के परिवार के तीन सदस्यों को गोली मारने का आरोप था।

 

पुलिस जानकारी के अनुसार घायलों में एक छोटी लड़की आसमा जान भी शामिल है। इसके साथ ही उस पर सोपोर में ही एक प्रवासी श्रमिक शफी आलम को भी गोली मारने का आरोप था।

आतंकियों के साथ इस गोलीबारी में दो पुलिसकर्मी भी घायल हो गए हैं।

सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की नाकाबंदी करते हुए तलाशी अभियान शुरू किया है। सुरक्षाबलों का मानना है कि इलाके में अभी कुछ आतंकी भी छिपे हो सकते हैं।

 

आपको बता दें कि आर्टिकल 370 और 35ए हटने के बाद से जम्मू-कश्मीर में पाक समर्थित आतंकी घटनाएं अचानक बढ़ गई हैं।

इसके पीछे पाकिस्तान का मकसत विश्व बिरादरी का ध्यान कश्मीर समस्या की ओर आकृषित करना है। हालांकि दुनिया में पाकिस्तान कश्मीर मसले को लेकर बिल्कुल अलग-थलग पड़ गया है।

यहां तक कि इस्लामिक देशों ने भी कश्मीर मसले पर पाकिस्तान का साथ देने से इनकार कर दिया है।

 



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments