राफेल नडाल ने जीता यूएस ओपन का चौथा खिताब, फाइनल में दानिल मेदवेदेव को हराया
न्यूयॉर्क। स्पेन के स्टार टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल (Rafael Nadal) ने यूएस ओपन 2019 का खिताब अपने नाम कर लिया है। नडाल ने खिताबी मुकाबले में रूस के दानिल मेदवेदेव (Daniil Medvedev) को हराकर 19वां ग्रैंडस्लैम और यूएस ओपन का चौथा खिताब अपने नाम किया।
नडाल ने पांच घंटे तक चले यूएस ओपन (US Open) के फाइनल में मेदवेदेव को 7-5, 6-3, 5-7, 4-6, 6-4 से मात दी। नडाल का ये चौथा यूएस ओपन खिताब है। यूएस ओपन में अपना छठा फाइनल खेल रहे 33 साल के नडाल अब सर्वाधिक ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने वाले खिलाड़ियों की सूची में स्विट्जरलैंड के महान खिलाड़ी रोजर फेडरर (Roger Federer) के काफी करीब आ गए हैं। रोजर फेडरर ने 20 ग्रैंडस्लैम खिताब जीते हैं, जबकि नडाल ने 19 ग्रैंडस्लैम खिताब अपने नाम किए हैं।
नडाल ने सेमीफाइनल में इटली के मैतियो बेरेटिनी को सीधे सेटों में 7-6, 6-4, 6-1 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था. वहीं मेदवेदेव ने ग बुल्गारिया के ग्रिगोर दिमित्रोव को 7-6, 6-4, 6-3 से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी. मैच जीतते ही नडाल जश्न मनाते हुए कोर्ट पर ही लेट गए. मैच के बाद नडाल ने कहा, “यह मेरे करियर की सबसे भावुक रातों में से एक है. यह एक शानदार फाइनल रहा. यह मैच पूरी तरह से क्रेजी था.”
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
No comments