Breaking News

बिहार: राबड़ी निवास से ऐश्वर्या राय के रोते हुए निकलने पर पिता चंद्रिका राय ने तोड़ी चुप्पी, बताई ये वजह

नई दिल्ली। आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद की बड़ी बहू और तेज प्रताप की पत्नी ऐश्वर्या राय अचानक फिर सुर्खियों में हैं। ऐश्वर्या राय के राबड़ी निवास से रोते हुए बाहर निकलने का वीडियो वायरल हो गया है। इस खबर ने एक बार फिर लालू प्रसाद के परिवार की मुसीबत बढ़ा दी। हालांकि, देर शाम ऐश्वर्या राबड़ी निवास लौट गई थीं। अब इस मामले पर ऐश्वर्या के पिता चंद्रिका राय ने चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि यह कोई नहीं बात नहीं है।

ऐश्वर्या राय के पिता चंद्रिका राय ने कहा कि आना और जाना एक सामान्य प्रक्रिया है। यह कोई नई बता नहीं है। हालांकि, चंद्रिका राय ने ज्यादा कुछ भी बताने से इनकार कर दिया है। वहीं, ऐश्वर्या राय की मां पूर्णिमा राय ने बताया कि वह अपनी बहन से मिलने मायके आई थी और शाम को वापस ससुराल लौट गई। लेकिन, चर्चा यह है कि एक बार फिर दोनों परिवार के बीच मामला गरमाया हुआ है। हालांकि, लालू फैमिली की ओर से इस मामले को लेकर अब तक कोई बयान नहीं दिया गया है।

पढ़ें- बिहार: राबड़ी देवी के घर से रोते हुए निकली ऐश्वर्या राय, यह है मामला

aish_2.jpg

गौरतलब है कि शुक्रवार की दोपहर ऐश्वर्या अचानक 10 सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी देवी के आवास से रोते हुए निकलीं और बाहर खड़ी पिता की गाड़ी में बैठकर अपने मायके चली गईं। हालांकि बाद में शाम 7 बजे वो वापस लौट आईं।

ऐश्वर्या के रोते हुए ससुराल से बाहर निकलने के घटनाक्रम को उनके और तेज प्रताप के बीच चल रहे आपसी विवाद से जोड़कर देखा जा रहा था। गौरतलब है कि दोनों के तलाक का मामला फिलहाल कोर्ट में है और तेज प्रताप यादव अपने परिवार से अलग रह रहे हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments