9 साल पहले छोड़ा था बॅालीवुड, अब ऑटो में सफर करती दिखी ये हसीन अदाकारा

'मोहब्बतें' फेम अभिनेत्री किम शर्मा ( kim sharma ) करीब 9 सालों से इंडस्ट्री से दूर हैं। लेकिन उन्हें अक्सर मुंबई की सड़कों पर स्पॅाट किया जाता है। कई बार वह बी-टाउन में हो रहे इवेंट्स के दौरान भी नजर आ जाती हैं। हाल में उन्हें ऑटो रिक्शा में सफर करते देखा गया।

इस दौरान एक्ट्रेस व्हाइट शर्ट और पिंक रंग की मिनी स्कर्ट में नजर आईं। इस दौरान वह मीडिया से मुंह छिपाती दिखाई दीं।

किम ने अपने कॅरियर में करीब 18 फिल्में की हैं जिनमें 'मोहब्बतें' में निभाया गया उनका किरादर सबसे ज्यादा पॉपुलर हुआ। यशराज की फिल्म से डेब्यू करने वालीं किम शर्मा आखिरी बार हिंदी फिल्म साल 2008 में 'मनी है तो हनी है' में बड़े पर्दे पर दिखाई दी थीं।

इसके अलावा साल 2010 में वह तेलुगू फिल्म 'यगम' में नजर आई थीं। इस दौरान किम ग्रे रंग की टीशर्ट और ट्राउजर पहने नजर आईं। किम डॉग लवर हैं और अक्सर अपने कुत्ते के साथ देखी जाती हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
No comments