Breaking News

सेंसेक्स की शीर्ष दस में से छह कंपनियों गिरा मार्केट कैप, 87,973.5 करोड़ का हुआ नुकसान

नई दिल्ली। सेंसेक्स की शीर्ष दस कंपनियों में से छह का बाजार पूंजीकरण शुक्रवार को समाप्त सप्ताह में कुल मिलाकर 87,973.5 करोड़ रुपये गिर गया। टीसीएस और एचडीएफसी के बाजार पूंजीकरण में सर्वाधिक गिरावट दर्ज की गई। इसके अलावा रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी और आईसीआईसीआई बैंक के मार्केट कैप में भी काफी गिरावट देखी गई है। वहीं, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, कोटक महिंद्रा बैंक और भारतीय स्टेट बैंक के बाजार पूंजीकरण में वृद्धि हुई है।


टीसीएस को हुआ काफी नुकसान

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस (टीसीएस) का बाजार पूंजीकरण 22,664.4 करोड़ रुपये गिरकर 8,24,642.82 करोड़ रुपये और एचडीएफसी का बाजार मूल्यांकन 21,492.9 करोड़ रुपये घटकर 3,52,367.54 करोड़ रुपये रह गया। इसी प्रकार, रिलायंस इंडस्ट्रीज की बाजार हैसियत 16,386.6 करोड़ कम होकर 7,74,957.81 करोड़ रुपये रहा।


ये भी पढ़ें: निधन के बाद अपने पीछे 59 करोड़ की संपत्ति छोड़ गए राम जेठमलानी, एक केस लड़ने की फीस थी 25 लाख रुपए


बैंकिंग सेक्टर में भी आई गिरावट

हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड की हैसियत 13,300.7 करोड़ रुपये घटकर 3,93,703.54 करोड़ रुपये पर आ गई। आईसीआईसीआई बैंक का बाजार पूंजीकरण 12,163.3 करोड़ गिरकर 2,52,811.76 करोड़ रुपये तथा आईटीसी का पूंजीकरण 1,965.59 करोड़ रुपये घटकर 2,99,692.17 करोड़ रुपये रहा।


इन कंपनियों का बढ़ा मार्केट कैप

इस रुख के उलट इन्फोसिस का बाजार पूंजीकरण 10,973.83 करोड़ रुपये की बढ़त के साथ 3,60,847.99 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। एचडीएफसी बैंक का पूंजीकरण 4,692.82 करोड़ बढ़कर 6,14,134.28 करोड़ रुपये हो गया। कोटक महिंद्रा बैंक का बाजार मूल्यांकन 1,924.67 करोड़ रुपये बढ़कर 2,75,318.74 करोड़ रुपये और भारतीय स्टेट बैंक का पूंजीकरण 223.11 करोड़ रुपये चढ़कर 2,44,489.73 करोड़ रुपये हो गया।


ये भी पढ़ें: रविवार को डीजल के दाम रहे स्थिर, आम जनता को पेट्रोल की कीमतों में मिली राहत


टीसीएस रही टॉप पर

शुक्रवार को समाप्त कारोबारी सप्ताह में बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 351.02 अंक यानी 0.94 फीसदी गिरा। बाजार पूंजीकरण के लिहाज से शीर्ष दस कंपनियों में टीसीएस पहले पायदान पर रही। इसके बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, इन्फोसिस, एचडीएफसी, आईटीसी, कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और एसबीआई का स्थान रहा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments