Breaking News

अमरीका में 'हाउडी, मोदी' कार्यक्रम से पहले लगे पीएम मोदी के बड़े-बड़े होर्डिंग, कार्यक्रम के लिए 50 हजार से अधिक रजिस्ट्रेशन

ह्यूस्टन। अमरीका के ह्यूस्टन शहर में 'हाउडी, मोदी' कार्यक्रम की जबरदस्त तैयारियां चल रही हैं। दुनिया में ऊर्जा की सबसे बड़ी राजधानी के लिए प्रख्यात इस शहर में 22 सितंबर को यह कार्यक्रम आयोजित होगा। इस कार्यक्रम के रजिस्ट्रेशन के लिए भी बंपर आवेदन आ रहे हैं। बता दें कि दक्षिण पश्चिम अमरीका में 'हाउडी' का मतलब है कि 'हाउ डू यू डू यानी आप कैसे हैं?'

50 हजार से ज्यादा लोगों ने कराया रजिस्ट्रेशन

जानकारी के मुताबिक, कार्यक्रम के लिए अब तक 50 हजार से ज्यादा लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया लिया है। यह कार्यक्रम NRG स्टेडियम में होना तय है, जिसका का आयोजन टेक्सास इंडिया फोरम (TIF) कर रहा है। इस कार्यक्रम को लेकर उत्साह का पता आप इस बात से लगा सकते हैं कि पीएम नरेंद्र मोदी के आगमन से पहले ही ह्यूस्टन के सभी मेजर हाईवे पर बड़े-बड़े होर्डिंग लगाकर उनके भव्य स्वागत की तैयारियां की जा रही हैं।

घरों के बाहर लहरा रहा तिरंगा

यह नहीं, शहर में रहने वाले सभी भारतीय-अमरीकी नागरिकों ने अपने घर के बाहर भारत का राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा भी लगा रखा है। भारतीय समुदाय के एक सदस्य ने इन तैयारियों को लेकर बातचीत में कहा, 'हम सभी इसको लेकर काफी उत्साहित हैं। इस कार्यक्रम का भव्य आयोजन कर हम इसे भविष्य की पीढ़ियों के लिए यादगार बनाना चाहते हैं।

टेक्सास इंडिया फोरम के मुताबिक इस कार्यक्रम का शेड्यूल कुछ इस प्रकार रहेगा-

- 'वूवेन : द इंडियन-अमेरिकन स्टोरी' से कार्यक्रम की शुरुआत होगी। शो 90 मिनट का होगा, जिसमें अमरीका के सांस्कृतिक, बौद्धिक और सामाजिक क्षेत्र में भारतीयों के योगदान को प्रदर्शित किया जाएगा।
- इसके बाद 'शेयर्ड ड्रीम्स, ब्राइट फ्यूचर' कार्यक्रम होगा। इसमें भारतीय अमरीकियों की सफलता और अमरीका में उनके योगदान को दिखाया जाएगा।

पीएम का तीसरा भारतीय-अमरीकी समुदाय को संबोधन

गौरतलब है कि 2014 में प्रधानमंत्री पद संभालने के मोदी तीसरी बार भारतीय-अमरीकी समुदाय को संबोधित करेंगे। इससे पहले उन्होंने 2014 में न्यूयॉर्क के मेडिसन स्क्वायर और 2016 में सिलिकॉन वैली में संबोधन किया था। दोनों ही कार्यक्रमों में हजारों से अधिक संख्या में भीड़ इकट्ठा हुई थी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments