2013 की ब्लॅाक बस्टर फिल्म ' Raanjhanaa ' का बनने जा रहा सीक्वल, Dhanush फिर करेंगे रोमांस, जानें कौन होगी एक्ट्रेस?

बॅालीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान ( sara ali khan ) के हाथ एक बड़ा प्रोजेक्ट लगा है। वह जल्द ही आनंद एल रॅाय की फिल्म में नजर आने वाली हैं। 'जीरो' ( zero ) फिल्म की असफलता के बाद अब निर्माता- निर्देशक अपनी पुरानी फिल्म 'रांझणा' ( Raanjhanaa ) का नया भाग लेकर आ रहे हैं। इस फिल्म में सारा के अपोजिट साउथ इंडस्ट्री के मशहूर स्टार धानुष ( dhanush ) नजर आएंगे।

फिल्म 'रांझणा' में भी एक्टर धानुष ने मुख्य किरदार अदा किया था। इस फिल्म में उनके अपोजिट एक्ट्रेस सोनम कपूर नजर आई थीं। यह 2013 में रिलीज हुई ब्लॅाक बस्टर फिल्मों में से एक थी। अब इसके नए भाग को टी- सीरीज के प्रोडक्शन तले बनाया जाएगा। हालांकि अभी फिल्म की ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है।

खबरों के मुताबिक यह पूरी तरह 'रांझणा' फिल्म का सीक्वल नहीं होगा। इस फिल्म की कहानी कुछ- कुछ 'रांजना' जैसी होगी। इसलिए फिल्म को ' रांझणा 2' नाम दिया जाएगा। हांलाकि फिल्म के किरदार और कंटेंट बिलकुल अलग होगा।

मूवी पर असल काम अगले साल जनवरी में शुरू किया जाएगा। इन दिनों प्री- प्रोडक्शन पर काम चल रहा है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
No comments