Breaking News

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टी20 मुकाबला आज, ऐसी हो सकती है विराट की प्लेइंग 11

नई दिल्ली। वेस्टइंडीज दौरे से सफल होकर लौटी टीम इंडिया आज से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने अभियान का आगाज करेगी। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला मैच आज शाम 7 बजे धर्मशाला के स्टेडियम में शुरू होगा। मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर किया जाएगा। आपको बता दें कि धर्मशाला के स्टेडियम में 2017 के बाद पहली बार कोई इंटरनेशनल मैच खेला जाएगा।

टी20 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत का पलड़ा है भारी

भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने जीत के अभियान को जारी रखना चाहेगी, जो उसने वेस्टइंडीज में शुरू किया था। साथ ही विराट की सेना इस सीरीज का आगाज भी जीत के साथ ही करना चाहेगी। वैसे इंटरनेशनल क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत का पलड़ा भारी ही रहा है। दोनों टीमों के बीच अभी तक 14 टी20 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें भारत ने 8 जीते हैं तो वहीं 5 मैचों में दक्षिण अफ्रीका ने बाजी मारी है। वहीं 1 मुकाबले का कोई रिजल्ट नहीं निकला।

 

वर्ल्ड कप के बाद मैदान पर दिखेंगे हार्दिक पांड्या

टीम इंडिया को वैसे तो मैदान पर महेंद्र सिंह धोनी की कमी जरूर खलेगी, लेकिन राहत वाली बात ये है कि धाकड़ ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की टीम में वापसी हुई है। हार्दिक पांड्या को वर्ल्ड कप के बाद आराम दिया गया था। वो वेस्टइंडीज दौरे पर भी टीम का हिस्सा नहीं थे। वहीं एमएस धोनी ने वेस्टइंडीज दौरे के बाद खुद ही दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी सीरीज से अलग होने का फैसला किया था।

श्रेयस अय्यर को मिल सकता है मौका

वेस्टइंडीज दौरे पर वनडे सीरीज में कमाल की बल्लेबाजी करने वाले श्रेयस अय्यर को टी20 में मौका दिया जा सकता है। हो सकता है कि विराट कोहली उन्हें मनीष पांडेय की जगह टीम प्लेइंग इलेवन में रखें और चौथे नंबर पर बल्लेबाजी भी कराई जाए। श्रेयस अय्यर को वेस्टइंडीज में टी20 मैचों में खेलने का मौका नहीं मिला था। इसके अलावा ओपनिंग जोड़ी के तौर पर रोहित शर्मा और शिखर धवन ही होंगे। हालांकि ये दोनों विंडीज में कुछ खास नहीं कर पाएंगे। तीसरे नंबर पर कप्तान विराट कोहली होंगे। पांचवें नंबर पर युवा विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत होंगे। विंडीज में पहले दो टी-20 में तो यह नाकाम रहे थे, लेकिन अंतिम मैच में 65 रन की मैच जिताऊ पारी खेली थी।

आलराउंडर की जिम्मेदारी पांड्या और जडेजा पर

छठे और सातवें नंबर पर बल्लेबाजी की जिम्मेदारी दो दिग्गज आलराउंडर हार्दिक पांड्या और रविंद्र जडेजा के जिम्मे रहेगा। ये दोनों खिलाड़ी अब टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट में खेलते हैं। इन दोनों पर टीम इंडिया की गेंदबाजी का भी जिम्मा होगा। हार्दिक पांड्या विश्व कप के बाद से ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर हैं। उम्मीद है कि वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज से टीम इंडिया में वापसी करेंगे।

स्पिन के साथ निम्न मध्यक्रम को संभालेंगे क्रुणाल और राहुल

भारतीय क्रिकेट टीम के उभरते ऑलराउंडर खिलाड़ी क्रुणाल पंड्या और राहुल चाहर के पास स्पिन आक्रमण का जिम्मा होगा। यह दोनों ऐसे खिलाड़ी हैं, जो गेंद के अलावा निम्न मध्यक्रम में बल्ले से भी योगदान दे सकते हैं। हालांकि विंडीज दौरे पर वाशिंगटन सुंदर ने भी दम दिखाया था, लेकिन एमएसके प्रसाद ने हाल में जिस तरह से राहुल चाहर की तारीफ की है। इसके मद्देनजर राहुल का पलड़ा सुंदर पर भारी लगता है। मुख्य चयनकर्ता ने राहुल के बारे में कहा था कि वह स्पिन आक्रमण में विविधता लेकर आते हैं।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, इस खिलाड़ी को नहीं मिली जगह

तेज गेंदबाजी नवदीप और खलील के हाथों

तेज गेंदबाजी में नए सनसनी बन कर उभरे दिल्ली के नवदीप सैनी का खेलना तय है। इसके अलावा राजस्थान दो युवा खलील अहमद और दीपक चाहर ने भी विंडीज दौरे पर अपनी गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया था। इस लिहाज से अंतिम एकादश में इन दोनों में से किसी को भी मौका मिल सकता है, लेकिन खलील के पास दीपक और नवदीप से ज्यादा अनुभव है। टीम इंडिया एकदम से अनुभवहीन गेंदबाजी के साथ नहीं उतरना चाहेगी। इसलिए खलील अहमद का पलड़ा भारी लगता है। इसके अलावा एक और बात खलील के पक्ष में जाती है कि वह वामहस्त तेज गेंदबाज हैं। उनके होने से तेज गेंदबाजी आक्रमण में अनुभव के साथ विविधता भी आएगी।

ऐसी हो सकती है पहले टी-20 के लिए एकादश

रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, हार्दिक पांडया, रविंद्र जडेजा, क्रुणाल पांड्या, राहुल चाहर, खलील अहमद और नवदीप सैनी।

ये है 15 सदस्यीय टीम

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), केएल राहुल, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडेय, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पंड्या, रविंद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, राहुल चाहर, दीपक चाहर खलील अहमद और नवदीप सैनी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments