TMKOC: आज होगी नई सोनू की एंट्री, स्वागत होगा फिल्म स्टार जैसा, जानें पूरी डिटेल
मुंबई। तारक मेहता का उल्टा चश्मा ( Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah ) शो में आखिरकार मंगलवार को नई सोनू की एंट्री दर्शकों को देखने को मिलेगी। नई सोनू के रूप में एक्ट्रेस पलक सिधवानी ( Palak Sidhwani ) को लिया गया है। पलक की एंट्री किसी फिल्म स्टार से कम नहीं होगी। गोकुलधाम सोसायटी ( GokulDham Society) में जश्न का माहौल होगा। सोमवार के एपिसोड में भिड़े और माधवी ( Bhide and Madhvi ) को रत्नागिरी जाने से रोकने की कोशिशों का आखिरी प्रयास जेठालाल करते देखे गए। अंत में टप्पू सेना ( Tapu Sena ) चैलेंज जीत जाएंगे।
गोकुलधाम सोसायटी में भिड़े और माधवी को रोकने के लिए जेठालाल ( Jethalal Gada ) ने गुंडा बन अब्दुल को अगवा कर लिया था। सोमवार के पूरे एपिसोड में जेठालाल का गुंडा बन टाइम पास करने का सीन दिखाया गया। तमाम कोशिशों के बाद भी भिड़े नहीं माने और सोढ़ी के साथ जीप में रेलवे स्टेशन के लिए गोकुलधाम सोसयटी से निकल पड़े।
टप्पू सेना का मन दुखी हो जाता है। सभी बच्चे अपने चैलेंज को हारने का अफसोस मनाते देखे जाते हैं। जीप के मैन गेट के बाहर निकलते ही एक बस सामने से आ जाती है। बस के सामने आने से सोढ़ी को अपनी जीप रिवर्स गियर में पीछे लेनी पड़ती है। भिड़े इससे काफी नाराज नजर आते हैं।
मंगलवार को दिखाए जाने वाले एपिसोड में इस बस में से सोनू यानी की पलक सिधवानी उतरती हैं। इस दौरान कई डांसर्स सोनू की एंट्री पर मस्त नाचते दिखाए जाएंगे। सोनू की एंट्री इतनी भव्य होगी जैसे किसी बॉलीवुड स्टार की फिल्मों में एंट्री होती है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
No comments