Breaking News

PM नरेंद्र मोदी पहुंचे दिवंगत अरुण जेटली के घर, अंतिम संस्कार में नहीं हो पाए थे शामिल

नई दिल्ली। PM नरेंद्र मोदी मंगलवार को पूर्व वित्त मंत्री दिवंगत अरुण जेटली के घर पहुंचे। मोदी यहां जेटली को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे और शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करेंगे।

आपको बता दें किउनसे पहलें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जेटली के घर पहुंचे हैं। 23 अगस्त को पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली का लंबी बीमारी के चलते निधन हो गया था।

उस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बहरीन दौरे पर थे और उनके अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाए थे। हालांकि ने पीएम मोदी ने बहरीन से ही अरुण जेटली के परिवार वालों से फोन पर बात की थी।

 

गौरतलब है कि फ्रांस के बिआरित्ज में हुई G-7 की बैठक में भाग लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वतन वापस लौट आए हैं।

सूत्रों के अनुसार पीएम मोदी आज यानी मंगलवार को पूर्व वित्त मंत्री दिवंगत अरुण जेटली के घर जाएंगे। इस दौरान पीएम मोदी उनके परिजनों से मुलाकात करेंगे।

 

आपको बता दें कि देश के पूर्व गृह मंत्री और भाजपा के दिग्गज नेता अरुण जेटली का लंबी बीमारी के बाद 23 अगस्त को निधन हो गया था। उनके निधन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने संयुक्त अरब अमीरात की यात्रा पर थे। हालांकि पीएम मोदी उस समय वहीं से अरुण जेटली के परिवार से बात की थी।

 

पीएम मोदी ने इस दौरान अरुण जेटली की पत्नी संगीता जेटली और उनके बेटे रोशन से बात की थी। इस दौरान जेटली परिवार ने पीएम मोदी से उनका विदेश दौरा रद्द न करने की अपील की थी।

यही नहीं बहरीन में पीएम मोदी अरुण जेटली को याद करते हुए कहा कि आज भले ही वह विदेश में लोगों को संबोधित कर रहे हैं, लेकिन वह दिल में एक गहरा दर्द दबाए बैठे हैं, क्योंकि उनका सबसे खास मित्र अरुण चला गया है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments