live blog: INX मीडिया केस में सीजेआई रंजन गोगोई करेंगे चिदंबरम की आग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई
नई दिल्ली। INX मीडिया केस में सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई शुरू कर दी है। सुप्रीम कोर्ट INX केस में आरोपी पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई कर रहा है।
आपको बता दें कि दिल्ली हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत याचिका खारिज होने के बाद कांग्रेस नेता ने सुप्रीम कोर्ट में अपील की थी।
वहीं, सीबीआई और ईडी की टीमों ने मंगलवार देर शाम कांग्रेस नेता को गिरफ्तार करने उनके घर पर छापेमारी की। हालांकि चिदंबरम सीबीआई के हाथ न लग सके।
Senior lawyers Kapil Sibal, Salman Khurshid and Vivek Tankha are inside the courtroom. #PChidambaram https://t.co/I2fYsq8gx2
— ANI (@ANI) August 21, 2019
कांग्रेस नेता के घर से गायब मिलने के बाद सीबीआई ने उनके आवास पर नोटिस चिपका दिया। नोटिस में चिदंबरम को 2 घंटे के भीतर पेश होने के निर्देश दिए गए।
वहीं, चिदंबरम के वकील अर्शदीप ने सीबीआई को पत्र लिख उनको गिरफ्तार न करने का अनुरोध किया गया है।
पत्र में कहा गया है कि कि शीर्ष अदालत चिदंबरम की जमानत याचिका बुधवार 10.30 बजे तक सुनवाई करेगा। इसलिए तब तक के लिए चिदंबरम के खिलाफ कोई कार्रवाई न की जाए।
INX मीडिया केस: सुबह-सुबह चिदंबरम की तलाश में उनके घर पहुंची CBI टीम, SC में 10.30 बजे सुनवाई
Special Leave Petition (SLP) filed in Supreme Court by lawyers of #PChidambaram seeking interim relief against yesterday's order of the Delhi High Court canceling Chidambaram's anticipatory bail plea pic.twitter.com/rjpf1vqbzM
— ANI (@ANI) August 21, 2019
चिदंबरम के बचाव में उतरीं प्रियंका गांधी, बोलीं- सच बोलने की कीमत चुका रहे पूर्व वित्त मंत्री
दिल्ली हाई कोर्ट ने चिदंबरम की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी है, और अब जेल या बेल की गेंद सुप्रीम कोर्ट के पाले में है, जहां सुबह सुनवाई होनी है।
इस बीच, सीबीआई और ईडी के अधिकारियों की टीमें चिदंबरम के घर पहुंचीं, लेकिन वह वहां नहीं मिले।
दोनों टीमें उनके घर से वापस लौट गईं, लेकिन उनके इरादे नहीं बदले हैं। ज्यादा संभावना है कि उनकी गिरफ्तारी पर फैसला सुबह सुप्रीम कोर्ट में ही होगा।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
No comments