Breaking News

एशेज सीरीज: पहले टेस्ट का पहला दिन रहा स्मिथ के नाम, संकट से उभरा ऑस्ट्रेलिया

बर्मिंघम। एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच का आगाज गुरुवार को बर्मिंघम में हो गया। इस मैच के साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की भी शुरुआत हो गई। पहले टेस्ट मैच का पहला दिन इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया दोनों के ही नाम रहा। एक तरफ तो इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को एक दिन में ऑलआउट कर दिया तो वहीं ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मुश्किल समय में वापसी करते हुए स्टीव स्मिथ ने शानदार शतक जड़ा, जिसकी बदौलत कंगारू टीम का स्कोर 284 तक पहुंच सका और स्टीव स्मिथ का साथ पीटर सिडल ने बखूबी दिया।

ताश के पत्तों की तरह बिखरी ऑस्ट्रेलियाई पारी

एजबेस्टन में खेले जा रहे इस टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, जो कि गलत साबित हुआ। कंगारू टीम की सलामी जोड़ी सस्ते में आउट हो गई। 16 महीने बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी कर रहे डेविड वॉर्नर ने निराश किया और वो सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं उनके साथी कैमरून बेनक्राफ्ट भी सिर्फ 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद उस्मान ख्वाजा (13) ने भी अपना विकेट सस्ते गंवा दिया।

स्टीव स्मिथ ने संकट से उभारा

इंग्लैंड की घातक गेंदबाजी के आगे ऑस्ट्रेलियाई टीम इस तरह घुटने से टेक दिए कि एक समय कंगारू टीम का स्कोर 122 पर 8 विकेट था। 200 रन के पार भी जाना काफी मुश्किल लग रहा था, लेकिन 16 महीने बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी करते हुए स्टीव स्मिथ ने बेहतरीन शतक ठोक दिया। स्मिथ ने संभलकर खेलते हुए 219 गेंदों का सामना किया और 144 रन की पारी खेली। स्मिथ ने अपनी पारी में 16 चौके और 2 छक्के भी लगाए वहीं उनका साथ पीटर सिडल ने दिया, जिन्होंने 84 गेंदों में 44 रन बनाए।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments