Breaking News

परवेज मुशर्रफ के घर की शादी में परफॅार्म करने 'पाकिस्तान' गए मीका, लोगों ने की थू-थू, अब इंडिया में हो गए बैन

बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशूहर सिंगर मीका सिंह ( mika singh ) एक बार सुर्खियों में आ गए हैं। बड़ी खबर ये हैं कि उन्हें इंडिया में बैन कर दिया गया है। दरअसल, मीका सिंह पाकिस्तान के कराची में एक परफॉमेंस देने गए थे। इस दौरान का वीडियो काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में मीका 'जुम्मे की रात' गाते हुए नजर आ रहे हैं। इसके बाद से मीका की काफी निंदा की जा रही है।

 

mika-singh-got-ban-in-india-boycott-visit-pakistan-for-an-event

जम्मू-कश्मीर मसले पर केंद्र सरकार द्वारा लिए गए ऐतिहासिक फैसले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को दरकिनार कर मीका सिंह ने वहां परफॉर्म दिया। इस कारण भारतीय फैंस काफी गुस्से में है। खबरों के मुताबिक ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन (AICWA) ने बैन लगाते हुए भारतीय फिल्म इंडस्ट्री से बॉयकॉट करने का फैसला लिया है। इसके साथ ही मीका को सभी म्यूजिक कंपनी, मूवी प्रोडक्शन हाउस और ऑनलाइन म्यूजिक कंटेंट प्रोवाइडर से बॉयकॉट किया जाएगा।

 

mika-singh-got-ban-in-india-boycott

गौरतलब है कि मीका जनरल परवेज मुशर्रफ के रिश्तेदार असद की बेटी सेलिना के मेहंदी फंक्शन में पहुंचे थे। इस दौरान खास 'मीका सिंह नाइट' का आयोजन किया गया था।

 

mika-singh

पाकिस्तान की एक पत्रकार नायला इनायत ने इस मौके पर मीका के गाने को शेयर करते हुए लिखा था, 'खुश हूं कि जनरल मुशर्रफ के रिश्तेदार के यहां मेहंदी रस्म में सिंगर मीका सिंह कराची में परफॉर्म करते नजर आए। बता दें, मीका 3 दिन के टूर पर पाकिस्तान पर हैं।' इसके बाद वीडियो तेजी से वायरल हो गया।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments