खैरकानूनी शादी कर सालों से बीवी संग रहा था ये एक्टर, पत्नी के अफेयर का पता चला तो भौखला गया स्टार, पत्नी ने धक्के देकर निकाला बाहर!

फिल्म 'जो जीता वही सिकंदर' (1992) और 'कभी हां कभी ना' जैसी हिट फिल्मों में शाहरुख-आमिर को टक्कर देने वाले स्टार दीपक तिजोरी ( deepak tijori ) का जन्मदिन है। आज स्टार अपना 58वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं।

दीपक ने फिल्म 'आशिकी' से एक्टिंग कॅरियर की शुरुआत की थी। न सिर्फ एक्टिंग बल्कि स्टार ने कई फिल्मों का निर्देशन भी किया। लेकिन बीते सालों में कोई दमदार ऑफर ना मिलने की वजह गुमनामी में चले गए। 17 साल बाद दीपक तिजोरी फिल्म 'साहब बीवी और गैंगस्टर 3' में एक दमदार रोल में नजर आए थे।

इस फिल्म में उन्होंने संजय दत्त के छोटे भाई का किरदार निभाया। इसके अलावा बतौर एक्टर साल 2014 में उनकी फिल्म 'राजा नटवरलाल' आई थी। साल 2016 में बतौर डायरेक्टर उनकी फिल्म 'दो लफ्जों की कहानी' रिलीज हुई थी। यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर कमाल ना दिखा सकी।
दीपक तिजोरी आज भी फिल्मों में काम जरुर कर रहे हैं। हालांकि उनके किरदार काफी छोटे होते हैं। खैर, ये तो थी उनकी प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी कुछ बातें। लेकिन अब हम बात करेंगे उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में। क्या आप जानते हैं कुछ समय पहले दीपक की पत्नी शिवानी तनेजा ने भी उन्हें घर से बाहर निकाल दिया था। दीपक अपने दोस्त के साथ पीजी में रह रहे थे। उस वक्त किसी ने भी दीपक की मदद नहीं की थी। इसी के साथ ये भी खबर आई थी कि शिवानी ने दीपक से बेटी समारा की परवरिश के लिए 1 लाख रुपए महीना देने की मांग की थी। बता दें कि दीपक की पत्नी शिवानी पर भी अपने योगा ट्रेनर के साथ एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के आरोप लगे थे।

जब पति को इस बारे में शक हुआ तो उन्होंने दीपक को घर से बाहर निकाल दिया। साथ ही शिवानी ने बांद्रा कोर्ट में तलाक का केस फाइल किया था। इसी केस के चलते दीपक को पता चला कि उनकी शादी कानूनी तौर पर हुई ही नहीं है। क्योंकि शिवानी ने अपने पहले पति को तलाक दिए बिना ही दीपक से शादी कर ली थी। जो कानूनी तौर पर मान्य नहीं है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
No comments