ट्रंप ने फिर दोहराया मध्यस्थता का राग, कहा-दोनों देश चाहेंगे तो कश्मीर मुद्दे पर जरूर हस्ताक्षेप करेंगे

वाशिंगटन। अमरीकी राष्ट्रपति ने एक बार फिर कश्मीर मुद्दे पर मध्यस्थता का राग अलापा है। उन्होंने गुरुवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि भारत और पाकिस्तान चाहेंगे तो वह इस मामले वे उनकी मदद कर सकते हैं। गौरतलब है कि बीते माह पाक के प्रधानमंत्री इमरान खान अमरीकी दौरे पर गए थे। इस दौरान ट्रंप से बातचीत के दौरान कश्मीर मुद्दे को लेकर मध्यस्थता की बात छेड़ी थी।
ईरान पर प्रतिबंध को लेकर भारत से खुश है अमरीका, बताया सच्चा दोस्त
US President Donald Trump yesterday: If I can.. if they wanted me to, I would certainly intervene(on Kashmir issue) pic.twitter.com/k3PZbCozmr
— ANI (@ANI) August 2, 2019
द्विपक्षीय वार्ता से ही हल होना संभव
इस पर उन्होंने कहा था कि खुद मोदी भी यही चाहते हैं। बाद में भारत ने इसका काफी विरोध किया और कहा कि यह मामला द्विपक्षीय वार्ता से ही हल होना संभव है। इस मामले में ट्रंप को अपने ही सांसदों का विरोध झेलना पड़ा। विपक्ष का कहना था कि ट्रंप इस मामले में झूठ बोल रहे हैं।
भारत द्वारा मध्यस्थता को अस्वीकार किए जाने के जवाब में ट्रंप ने मीडिया से कहा कि यह वास्तव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (मध्यस्थता की पेशकश को स्वीकार करना) पर निर्भर करता है। उन्होंने कहा कि मैं मानता हूं खान और मोदी शानदार व्यक्तिव हैं।
अमरीका के लिए तालिबान बना चुनौती, शांति वार्ता को लेकर पाक पर निर्भर

निश्चित रूप से हस्तक्षेप करेंगे
ट्रंप ने कहा कि उन्हें लगता है कि दोनों नेता बहुत अच्छी तरह से साथ मिल सकते हैं, वे चाहते थे कि कोई उनकी मदद करे। इसलिए मैंने पाकिस्तान के साथ खुलकर बात की। यह पूछे जाने पर कि वह कश्मीर मुद्दे का हल कैसे करना चाहते हैं, इस पर ट्रंप ने कहा कि इस मामले का हल वह निकाल सकते हैं। अगर दोनों देश चाहते हैं, तो वे निश्चित रूप से हस्तक्षेप करेंगे।
विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
No comments