जम्मू-कश्मीर के इस बच्चे ने जीता अवॉर्ड, अब नहीं चला पता, डायरेक्टर ने बयां की असल दास्तां

मोदी सरकार ( Modi Government ) के जम्मू-कश्मीर से धारा 370 ( Artical 370 ) हटाने के बाद रोज एक्ट्रसेस और एक्टर्स के नए-नए बयान सामने आ रहे हैं। इसी बीच शुक्रवार को घोषित हुए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में 'हामिद' ( Hamid movie ) को उर्दू की सर्वश्रेष्ठ फिल्म भी चुना गया है। इस फिल्म में जम्मू के 8वर्षीय बच्चे ने लीड किरदार निभाया है। जिसका नाम तल्हा अरशद रेशी ( Talha Arshad Reshi) है। अरशद रेशी को इस फिल्म के लिए बेस्ट चाइल्ड एक्टर का अवॉर्ड प्रदान किया गया है। खास बात यह है कि अभी तक तल्हा अरशद रेशी को पता भी नहीं है कि उन्हें अवॉर्ड मिला है।

जम्मू में ठप पड़ी हैं इंटरनेट सेवाएं
धरती का स्वर्ग कहे जाने वाले जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने के बाद से धारा 144 लागू होने के साथ फोन और इंटरनेट सेवाएं भी ठप हो चुकी हैं। जबकि फिल्म के निर्देशक एजज खान ने हाल ही में बताया कि संचार सेवाएं ठप होने की वजह से अभी उनका संपर्क तल्हा से नहीं हो सका है।

मुझे इसकी उम्मीद नहीं थी
हाल ही में एक न्यूज एजेंसी को दिए इंटरव्यू में एजाज ने बताया, 'इस बड़ी जीत पर मेरे पास कहने को कोई शब्द नहीं है और मुझे नहीं पता कि मुझे क्या कहना है, मैं रोमांचित हूं। मुझे इसकी बिल्कुल भी उम्मीद भी नहीं थी और मैं इसके लिए भगवान को धन्यवाद देता हूं। उन्होंने कहा कि मैं तल्हा के परिवार से संपर्क करने की कोाशिश कर रहा हूं। हालांकि, फोन और इंटरनेट सेवाएं ठप होने के चलते उनसे मेरी बात नहीं हो सकी है। यह दुखद है कि उन्हें अब तक पुरस्कार मिलने के बारे में नहीं पता है और मैं उन तक पहुंचने की पूरी कोशिश कर रहा हूं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
No comments