हरियाणा पुलिस इंस्पेक्टर पर लगा रेप का आरोप, मेडिकल जांच के बाद गिरफ्तार

नई दिल्ली। हरियाणा के जिंद में एक शर्मनाक घटना सामने आई है। प्रदेश की जिस पुलिस पर लोगों की रक्षा का जिम्मा होता है, उसी पर एक महिला के साथ यौन शोषण का गंभीर आरोप लगा है।
शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी और पीड़ित महिला का मेडिकल कराया है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है।
Haryana: Woman allegedly raped by an inspector rank police official in Jind. Pushpa, Deputy Superintendent of Police, Jind says, "Case registered, accused has been arrested. Medicals of both accused and the victim have been done. Further investigation underway." (10.8.19) pic.twitter.com/zUCCcalzi1
— ANI (@ANI) August 11, 2019
यौन शोषण और आईटी एक्ट में मामला दर्ज
महिला थाना पुलिस ने पीड़िता की मेडिकल जांच कराने के बाद सदर थाना गुरुग्राम के थाना प्रभारी दलबीर के खिलाफ यौन शोषण, आईटी एक्ट समेत कई धाराओं के तहत एक मामला दर्ज किया है।
इस मामले में डीएसपी पुष्पा खत्री ने बताया कि पीड़िता ने यौन शोषण का आरोप लगाते हुए गुरुग्राम सदर थाना प्रभारी दलबीर के खिलाफ शिकायत दी थी। इसके बाद आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज स्थानीय पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।
इस मामले में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।
उन्नाव रेप कांड: तीस हजारी कोर्ट ने विधायक कुलदीप सेंगर के खिलाफ आरोप किए तय
अदालत ने 3 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा
डीएसपी पुष्पा खत्री ने बताया कि पुलिस ने आरोपी थाना प्रभारी को अदालत में पेश किया। अदालत ने आरोपी को 3 दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया।
दरअसल, उचाना थाना क्षेत्र में रहने वाली 25 वर्षीय महिला ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि वह गुरुग्राम की कंपनी में काम करती है। उसका पति के साथ विवाद चल रहा है।
लगभग तीन माह पहले केस केस के सिलसिले में इंस्पेक्टर दलबीर से उसका संपर्क हुआ था। विवाद में सहायता का झांसा दे दलबीर ने उसके साथ दुष्कर्म किया। उसकी अश्लील वीडियो भी बना ली।
पीड़िता की शिकायत के मुताबिक दलबीर ने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसका यौन शोषण किया।
घाटी से आर्टिकल 370 हटने पर बोले हरियाणा CM खट्टर, अब हम भी लाएंगे कश्मीरी बहू
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
No comments