Breaking News

परिवार को सांत्वना देने ऋतिक के नाना के घर पहुंची सुजैन, सामने आई तस्वीरों में साथ दिखें चाचा ससुर

एक्शन हीरो ऋतिक रोशन ( Hrithik Roshan ) के नाना जे ओमप्रकाश ( j omprakash ) बीते दिनों इस दुनिया को अलविदा कह गए थे। बुधवार को ऋतिक रोशन के नाना का जुहू स्थित श्मशान घाट में अंतिम संस्कार किया गया था। उनके अंतिम संस्कार में बॉलीवुड के कई बड़े सितारें पहुंचे थे। बीते रोज ऋतिक की एक्स वाइफ सुजैन खान ( Suzeen Khan ) को भी जे ओमप्रकाश के घर के बाहर देखा गया। इसकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। खास बात यह रही कि इस दौरान उनके साथ उनके चाचा ससुर राजेश रोशन भी नजर आए। ओमप्रकाश के निधन से रोशन परिवार काफी गमगीन है और अपने नाना ससुर के निधन से दुखी सुजैन उनके घर सांत्वना देने पहुंची थीं।

suzeen khan

अंतिम दर्शन में भी पहुंची थी सुजैन
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुजैन खान, ऋतिक रोशन के नाना जे ओमप्रकाश के अंतिम दर्शन के लिए भी पहुंची थीं। बता दें कि जे ओमप्रकाश की बेटी पिंकी की शादी राकेश रोशन से हुई थी और ऋतिक रोशन उनके नाती लगते हैं।

suzeen khan

जे ओमप्रकाश ने इन फिल्मों को बनाया हिट
'अपनापन' 'आया सावन झूम के', 'आन मिलो सजना', 'आप की कसम', 'आशा' और 'आखिर क्यों' जैसी कई सुपरहिट फिल्मों को बनाने वाले फिल्ममेकर जे ओमप्रकाश बीते दिनों इस दुनिया को अलविदा कह गए है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments