Breaking News

राहुल गांधी ने मोदी सरकार के 3 मंत्रियों को लिखी चिट्ठी, केरल के लिए मांगी मदद

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने चार दिवसीय केरल यात्रा पर रवाना होने से पहले मोदी सरकार के तीन मंत्रियों को पत्र लिख केरल के लिए मदद मांगी है।

राहुल गांधी ने यह पत्र केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, हर्षवर्धन और नितिन गडकरी को लिखा है।

पत्र में राहुल गांधी ने केरल में बाढ़ पुनर्वास कार्यों के लिए मदद मांगी है। आपको बता दें कि राहुल गांधी केरल की वायनाड लोकसभा सीट से सांसद हैं।

 

d4.png

राहुल गांधी ने ग्रामीण विकास मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को एक पत्र लिख कर कहा कि मनरेगा के तहत आने वाले कार्यो का दायरा बढ़ाया जाए और एक परिवार के लिए निर्धारित काम के न्यूनतम दिवस को बढ़ाकर 200 दिन किया जाए।

गौरतलब है कि केरल में बाढ़ के कारण 100 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और हजारों की संख्या में लोग विस्थापित हो चुके हैं।

 

d2.png

राहुल गांधी ने 23 अगस्त को लिखे एक पत्र में कहा है कि केरल में पिछले कुछ दशकों के दौरान की सबसे भयानक बाढ़ आई है। भारी बारिश, बाढ़ और भूस्खलन के कारण लोग बेघर हो गए हैं, और कीचड़ भर जाने के कारण हजारों घर रहने लायक नहीं रह गए हैं।

 

d1.png

उन्होंने कहा है कि अतीत में ग्रामीण विकास मंत्रालय ने महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) के तहत, राज्य सरकार द्वारा अधिसूचित आपदा प्रभावित गांवों, विकासखंडों या जिलों के लिए विशेष बंदोबस्त किए थे।

उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त मनरेगा अधिनियम, 2005 की धारा 3(4) केंद्र सरकार को इस बात का अधिकार देती है कि वह रोजगार के निर्धारित दिनों को बढ़ा सकती है।

 

d5.png

उल्लेखनीय है कि राहुल गांधी ने 11 अगस्त से 14 अगस्त के बीच अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड का दौरा किया था और राज्य में बाढ़ राहत एवं बचाव कार्य का जायजा लिया था। उन्होंने बाढ़ पीड़ितों को दान करने की लोगों से अपील भी की है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments