पीएम मोदी बोले- अनुच्छेद 370 इतना अच्छा था तो स्थाई क्यों नहीं किया

नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी ( Pm Modi said ) ने लाल किले के प्राचीर से कहा कि हम समस्या को टालते नहीं हैं और समस्या को पालते भी नहीं हैं। जो काम 70 साल में नहीं हुआ वो हमारी सरकार ने सत्तर दिन में कर दिया।
संसद के दोनों सदनों ने दो तिहाई बहुमत से इस पर फैसला लिया और अनुच्छेद 370 को खत्म कर दिया।
PM Modi: The old system in Jammu, Kashmir and Ladakh led to corruption, nepotism but there was injustice when it came to rights of women, children, Dalits, tribal communities.The dreams of sanitation workers were incomplete. How can we accept this? https://t.co/gpvXxPtA1q
— ANI (@ANI) August 15, 2019
J-K में 70 साल से था भ्रष्टाचार और अलगाववाद का बोलवाला
पीएम मोदी ( Pm Modi said ) ने कहा कि जम्मू-कश्मीर को लेकर 70 साल हर किसी ने कुछ न कुछ किया है लेकिन परिणाम नहीं मिले। घाटी के लोगों को कई सुविधाओं का फायदा नहीं मिल पा रहा था।
वहां पर भ्रष्टाचार, अलगाववाद ने अपने पैर जमा लिए थ। दलितों, गुर्जर समेत अन्य लोगों को अधिकार नहीं मिल पा रहे थे जो अब उन्हें मिलने वाले हैं।
370 पर कांग्रेस ने नहीं दिखाई आगे बढ़ने की हिम्मत
प्रधानमंत्री ( Pm Modi said ) ने कहा कि सभी राजनीतिक दलों में कोई न कोई ऐसा व्यक्ति है, जो अनुच्छेद 370 के खिलाफ या तो प्रखर रूप से या फिर मुखर रूप से बोला है। लेकिन जो लोग इसकी वकालत कर रहे हैं उनसे देश पूछ रहा हूं कि ये इतना जरूरी था तो 70 साल में आपने इन्हें क्यों अस्थाई बना रखा था। आगे आते और स्थाई बना देते, लेकिन आपमें इसकी हिम्मत नहीं था।
एक देश, एक संविधान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( Pm Modi said ) ने कहा कि आज हर कोई गर्व से कह सकता है कि एक देश, एक संविधान की व्यवस्था है। हम सरदार पटेल के एक भारत, श्रेष्ठ भारत के विचार को आगे ले जा रहे हैं।
GST के जरिए हमने एक देश, एक टैक्स का सपना पूरा किया, ऊर्जा के क्षेत्र में एक देश, एक ग्रिड को आगे बढ़ाया।
अब जरूरत है कि एक देश और एक चुनाव की व्यवस्था पर अमल करने की।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
No comments