17,500 धावकों को हरी झंडी दिखाएंगे सचिन तेंदुलकर
मुंबई। पूर्व भारतीय क्रिकेटर और मास्टर ब्लास्टर के नाम से मशहूर सचिन तेंदुलकर ने मुंबई हाफ मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
INDvsWI: विराट और रहाणे के दमदार प्रदर्शन की बदौलत भारत ने कर ली जीत की तैयारी
मैराथन में दिनेश्वर मोर्गा अपना खिताब बचाने उतरेंगे। 25 साल के मोर्गा पहले ही 21 किलोमीटर में अपनी छाप छोड़ चुके हैं। मोर्गा को प्रश्रम भोई से चुनौती मिल सकती है, जो पिछले साल मोर्गा से केवल पांच सेकेंड पीछे रहे थे।
बगावत पर उतारू थे सहवाग, अरुण जेटली के कहने पर हुए थे शांत, पढ़ें- पूरा मामला
मुंबई हाफ मैराथन के ब्रांड एम्बेसेडर सचिन बीकेसी में जियो गार्डन्स से हाफ मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। मैराथन में रिकॉर्ड 17,500 धावक हिस्सा लेंगे, जिसमें 4,500 महिलाएं भी शामिल हैं।
मुंबई हाफ मैराथन देश की प्रतिष्ठित मैराथनों में से एक मानी जाती है। इस मैराथन में भाग लेने के लिए धावक पूरे साल इंतजार करते हैं और कड़ी मेहनत भी करते हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
No comments