वेस्टइंडीज की टीम में शामिल हुआ 140 किलो का खिलाड़ी, मैदान पर दीपक चाहर ले चुके हैं पंगा

पोर्ट ऑफ स्पेन। भारत के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के लिए वेस्टइंडीज के टीम में रखीम कोर्नवॉल को शामिल किया गया है। ये खिलाड़ी दुनिया का सबसे भारी-भरकम खिलाड़ी साबित हो सकता है। 140 किलो के रखीम कोर्नवॉल मैदान पर लंबे-लंबे छक्के मारने के लिए मैदान पर जाने जाते हैं। इसके अलावा वो गजब की गेंदबाजी भी करते हैं। वेस्टइंडीज के इस धाकड़ खिलाड़ी से एक भारतीय युवा तेज गेंदबाज ने मैदान पर पंगा लेने की कोशिश की थी और उस खिलाड़ी का नाम है दीपक चाहर।
इंडिया ए और वेस्टइंडीज ए के बीच वनडे सीरीज में हुआ था ये वाक्या
वेस्टइंडीज की टीम में नए खिलाड़ी के तौर पर चुने गए रखीम कोर्नवॉल भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेलेंगे। दीपक के साथ उनका ये वीडियो कुछ ही दिन पहले का है, जब वेस्टइंडीज ए और भारत ए के बीच वनडे सीरीज खेली गई थी। उस सीरीज के दौरान एक मैच में जब रेहकिम कार्नवाल बल्लेबाजी के लिए आ रहे थे तो दीपक चाहर ने उनके साथ मजाक किया।
क्या हुआ था मैदान पर ?
हुआ यूं कि जब कार्नवाल मैदान में बल्लेबाजी के लिए आ रहे थे तो दीपक चाहर की अचानक से उनके सामने आ रहे कार्नवाल पर नजर पड़ती है जिसके बाद वो उनके भारी शरीर को देखते हुए अचानक से अपना रास्ता बदलते हैं। और साथ ही मुस्कुराते हैं।
140 किलो के हैं रखीम कोर्नवॉल
26 साल का यह खिलाड़ी छह फुट छह इंच का है और उनका वजन 140 किलोग्राम है। रखीम के नाम 55 फर्स्ट क्लास में 260 विकेट और 2,224 रन हैं। यह भारी भरकम खिलाड़ी 2017 में चर्चा में आया था जब इन्होंने भारत के खिलाफ टूर मैच में हिस्सा लिया था और चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे के विकेटों सहित पांच विकेट लिए थे।
कोर्नवॉल के वजन से वेस्टइंडीज बोर्ड था चिंतित
रखीम ने अपने फर्स्ट क्लास करियर का आगाज 2014 में किया था। उनके वजन को लेकर कुछ चिताएं थीं और बीते साल कोशिश की गई थी कि उनको सही आकार में लाया जाए। विंडीज की उस समय की चयन समिति के अध्यक्ष कार्टनी ब्राउन ने कोर्नवॉल के लिए एक विशेष कार्यक्रम भी चलाया था, लेकिन अपने बेहतरीन प्रदर्शन के कारण वह टीम में जगह बना पाने में सफल रहे।
रखीम के वजन को लेकर क्रिकेट वेस्टइंडीज की तरफ से कहा गया है कि वो (रखीम) लंबे समय से लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और मैच विजेता खिलाड़ी साबित हुए हैं। इसलिए हमें लगता है कि उनकी टीम में आना इस समय बनता है।
आपको बता दें कि भारत और वेस्टइंडीज का पहला टेस्ट मैच 22 अगस्त से शुरू होगा। दूसरा मैच 30 अगस्त से शुरू होगा। यह दोनों मैच आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप का हिस्सा होंगे।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
No comments