Breaking News

तीसरे ही दिन ऋतिक रोशन की Super 30 ने मचाया धमाल, पीछे छूटी 'कबीर सिंह'

इस हफ्ते सिनेमाघरों में ऋतिक रोशन ( Hrithik Roshan ) की फिल्म सुपर 30 ( Super 30 ) रिलीज हुई। लंबे समय बाद ऋतिक रोशन सिल्वर स्क्रीन पर नजर आ रहे हैं। फिल्म ने एक्टर ने अध्यापक आनंद कुमार ( Anand Kumar ) का रोल निभाया है जिसने गरीब बच्चों की जिंदगी संवारने के लिए अपना जीवन समर्पित कर देता है। साल की शुरुआत से ही इस मूवी को लेकर बज बना हुआ था। वहीं बात करें बॉक्स ऑफिस की तो तो ऋतिक की यह फिल्म अच्छी कमाई कर रही है।

 

super-30-hrithik-roshan-box-office-collection-day-3super-30-hrithik-roshan-box-office-collection-day-3

सुपर 30 के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो जहां इस फिल्म ने पहले दिन 11.83 करोड़ रुपए तो वहीं दूसरे दिन 18.19 करोड़ रुपए कमाए। वहीं ऐसा अनुमान जताया जा रहा है कि तीसरे दिन इस मूवी ने 20 करोड़ रुपए कमाए हैं। इसके साथ ही २१ जून से ही सिनेमाघरों में छाई शाहिद कपूर की कबीर सिंह कलेक्शन की रफ्तार थम गई है

 

super-30-hrithik-roshan-box-office-collection-day-3

यह बिहार के ऐसे प्रोफेसर की कहानी है जिसने गरीब घर के 30 बच्चों को शिक्षा प्रदान कर आईआईटी जैसे एक्जाम में पास कराया। यह बिहार के जीनियस गणितज्ञ और शिक्षक आनंद कुमार की कहानी है जिसमें उनके संघर्ष और जज्बे के दर्शाया गया है। बता दें इस फिल्म का निर्देशन विकास बहल ने किया है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments