Share Market Opening: सेंसेक्स, निफ्टी रुपया सपाट स्तर पर खुले, यस बैंक में बढ़त

नई दिल्ली। ( Share market opening ) बुधवार यानी 17 जुलाई, 2019 को शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में कोई हलचल नहीं दिखाई दी। सेंसेक्स और निफ्टी ( sensex and nifty Flat ) दोनों ही सपाट स्तर पर खुले। वहीं दूसरी ओर डॉलर के मुकाबले रुपया भी 68.71 रुपए के स्तर पर सपाट स्तर पर खुला। वहीं दूसरी ओर डीएफएचएल और यस बैंक के शेयरों में 2 फीसदी की बढ़त दिखाई दी। आपको बता दें कि सेंसेक्स ( Sensex ) जब खुला तो 39115 अंकों पर था। वहीं निफ्टी 50 ( Nifty 50 ) 11660 अंकों पर संघर्ष करता हुआ दिखाई दे रहा था।
यह भी पढ़ेंः- Petrol Diesel Price Today: पेट्रोल की बढ़ती कीमतों पर लगा ब्रेक, डीजल पर राहत जारी
सेंसेक्स और निफ्टी सपाट
मौजूदा समय में बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 8.56 अंकों की बढ़त के साथ 39139.60 अंकों पर सपाट कारोबार कर रहा है। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 4.55 अंकों की बढ़त के साथ 11667.15 अंकों पर कारोबार कर रहा है। बीएसई मिडकैप जहां 40 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं बीएसई स्मॉलकैप 16 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार करती हुई दिखाई दे रही है।
यह भी पढ़ेंः- IMF Chief क्रिस्टीन लेगार्द ने पद से दिया इस्तीफा, यूरोपीयन सेंट्रल बैंक की बनेगी अध्यक्ष
सेक्टोरल इंडेक्स सामन्य
वहीं दूसरी ओर सेक्टोरल इंडेक्स की सामान्य ही दिखाई दे रहा है। ऑटो सेक्टर और बैंक एक्सचेंज 27.35 और 53.41 अंकों की बढ़त के साथ सामान्य कारोबार कर रहे हैं। वहीं कंज्यूमर ड्यूरेबल और फार्मा भी 43.97 और 21.30 अंकों की बढ़त के साथ सामान्य ही हैं। आईटी 24.92, मेटल 11.67, तेल और गैस 8.68 अंकों की गिरावट पर हैं।
यह भी पढ़ेंः- आईएमएफ चीफ के इस्तीफे से लेकर रेडमी के सीरीज की लॉन्चिंग तक जाने सबकुछ, बस एक क्लिक में…
बढ़त और गिरावट वाले शेयर्स
पहले बढ़त वाले शेयर्स की बात करें तो यूपीएल के शेयर्स 2.73 फीसदी, यस बैंक 1.97 फीसदी, जी लिमिटेड 1.86 फीसदी, कोटक बैंक 1.60 फीसदी और टेक महिंद्रा के शेयर में 1.49 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है। वहीं गिरावट वाले शेयरों में गेल 1.49 फीसदी और टाटा मोटर्स के शेयर्स में 1.35 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं कोल इंडिया, मारुति, और डॉ. रेड्डी के शेयरों में सामान्य गिरावट देखने को मिल रही है।
Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं बाजार, फाइनेंस, इंडस्ट्री, अर्थव्यवस्था, कॉर्पोरेट, म्युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App.
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
No comments