भाजपा संसदीय दल की बैठक शुरू, हिस्सा लेने पहुंचे PM मोदी और अमित शाह

नई दिल्ली। राज्यसभा में तीन तलाक बिल पेश करने से पहले भारतीय जनता पार्टी ने संसदीय दल की बैठक ( BJP Parliamentary Party meeting ) बुलाई है। संसद परिसर में चल रही इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी हिस्सा लेने पहुंचे। भाजपा सूत्रों के अनुसार बैठक में संसद सत्र को 10 दिनों के लिए बढ़ाने पर चर्चा होनी है। सरकार की मंजूरी के बाद चालू सत्र अब अब 9 अगस्त को खत्म होगा।
Delhi: BJP Parliamentary Party meeting underway at Parliament premises. pic.twitter.com/plEw4xakKf
— ANI (@ANI) July 30, 2019
गौरतलब है कि प्रत्येक मंगलवार की तरह संसद में आज भी भाजपा संसदीय दल ( BJP Parliamentary Party meeting ) की बैठक आयोजित की गई है। माना जा रहा है कि इस बैठक में अहम मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।
Delhi: Prime Minister Narendra Modi arrives for BJP Parliamentary Party meeting, at the Parliament premises; the meeting is underway now. pic.twitter.com/Lzhw4U9Vi8
— ANI (@ANI) July 30, 2019
वहीं, इस बीच भारतीय जनता पार्टी ने आज यानी मंगलवार को कोर ग्रुप की बैठक ( BJP Parliamentary Party meeting ) बुलाई है। सूत्रों के अनुसार बैठक में जम्मू-कश्मीर की मौजूदा सियासी स्थिति पर चर्चा की जाएगी।

आपको बता दें कि पिछले मंगलवार को हुई भाजपा संसदीय दल की बैठक ( BJP Parliamentary Party meeting ) में संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा था कि संसद का मौजूदा सत्र 10 दिन और चलेगा। ऐसा विधायी कार्यो व सरकार के कम से कम 35 विधेयकों को पारित करने के लक्ष्य को पूरा करने के लिए किया जाएगा।

जोशी ने कहा था कि मैं आधिकारिक रूप से घोषणा करता हूं कि संसद सत्र का 10 कार्य दिवसों के लिए विस्तार किया जाएगा। पारित किए जाने वाले विधेयकों की संख्या के बारे में पूछने पर मंत्री ने कहा कि कम से कम 35 विधेयकों को पारित करने का लक्ष्य है।

उन्होंने कहा कि 'सभी विधेयक पारित होंगे। बैठकों ( BJP Parliamentary Party meeting ) में विस्तार के साथ सत्र अब नौ अगस्त को समाप्त होगा। 17वीं लोकसभा का पहला सत्र 17 जून को शुरू हुआ। इसकी शुरुआत सदस्यों के शपथ ग्रहण से हुई और इसका समापन 26 जुलाई को निर्धारित था।

जोशी का बयान भाजपा संसदीय दल की बैठक ( BJP Parliamentary Party meeting ) के घंटे भर बाद आया। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, विदेश मंत्री एस.जयशंकर व पशुपालन, डेयरी व मत्स्य पालन मंत्री गिरिराज सिंह व अन्य मौजूद थे।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
No comments