उन्नाव केस में सुप्रीम कोर्ट आज करेगा सुरवाई, CJI गोगोई ने चिट्ठी न मिलने पर जताई नाराजगी

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट आज उन्नाव रेप केस ( Unnao rape case ) मामले की सुनवाई करेगा। प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई ने उन्नाव रेप पीड़िता के परिवार द्वारा लिखे गए पत्र को संज्ञान में लेकर मामले की सुनवाई गुरुवार को करने का आदेश दिया था। पीड़िता की मां की ओर से खिले पत्र में उत्तर प्रदेश के विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के आदमियों से खतरा होने का आरोप लगाया है। अदालत ने पीड़िता की मेडिकल रिपोर्ट भी मांगी है।

अदालत ने ( Unnao Rape Case ) अपने जनरल सेक्रेटरी से यह बताने को कहा है कि अगर पत्र वास्तव में 17 जुलाई को मिल गया था, तो इसे प्रधान न्यायाधीश के समक्ष पेश करने में देरी क्यों हुई। प्रधान न्यायाधीश ने कहा कि ऐसी रिपोर्ट सामने आईं हैं जिनसे लग रहा है कि जैसे सर्वोच्च न्यायालय की रजिस्ट्री में 17 जुलाई को पत्र रिसीव करने के बाद कुछ भी नहीं किया गया।

न्यायमूर्ति गोगोई ने कहा कि 'अत्यधिक घातक माहौल के बावजूद' अदालत कुछ रचनात्मक करने की कोशिश करेगी। प्रधान न्यायाधीश को लिखे पत्र में दुष्कर्म पीड़िता, उसकी मां, बहन, चाचा और चाची ने आरोप लगाया कि आरोपी भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के गुर्गे उन्हें समझौता नहीं करने की स्थिति में झूठे मामलों में फंसाने की धमकी दे रहे हैं।

पत्र के साथ आपराधिक धमकी देने वाला वीडियो और आरोपी की तस्वीरें हैं। आपको बता दें कि ( Unnao Rape Case ) रविवार को इस लड़की की कार में एक ट्रक ने टक्कर मार दी थी जिसमें उसकी मौसी और चाची की मौत हुई थी जबकि वह गंभीर रूप से घायल हुई थी।

from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
No comments