उन्नाव केस में CJI रंजन गोगोई ने एक हफ्ते में मांगी रिपोर्ट

नई दिल्ली। उन्नाव दुष्कर्म केस में सरकार और पुलिस प्रशासन के साथ न्यायपालिका भी सक्रिय हो गई है। भारत के मुख्य न्यायधीश रंजन गोगोई ने इस मामले में रिपोर्ट तलब की है। सीजेआई ने सेक्रेटरी जनरल को उन्नाव केस में हस्तक्षेप करने और उसकी एक विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने का आदेश दिया है।
Chief Justice of India (CJI) had sought a report from the Supreme Court registry asking it to file a reply within a week, as to why there is a delay in placing the July 12 letter written by the Unnao rape victim's family before him. pic.twitter.com/BWVC1rnQGb
— ANI (@ANI) July 31, 2019
मुख्य न्यायधीश ने सेक्रेटरी जनरल से इस केस में लोकल पुलिस और जिला जज की भी सहायता लेने को कहा है। सीजेआई ने यह रिपोर्ट एक सप्ताह के भीतर-भीतर प्रस्तुत करने का आदेश दिया है।

आपको बता दें कि उन्नाव रेप केस में पीड़िता की मां ने सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस को पत्र लिखा था। इस पत्र में बताया गया था कि आरोपी विधायक कुलदीप सेंगर अपने लोगों से उनके परिवार को धमकी दिलवा रहा है।

सीजेआई को लिखे इस पत्र में लिखा है कि 7 जुलाई 2019 को आरोपी शशि सिंह के पुत्र नवीन सिंह, विधायक के भाई मनोज सिंह सेंगर और कुन्नू मिश्रा ने उनके घर आकर उनको धमकाया था। इस पत्र में पीड़िता की मां की ओर से आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर सख्त कार्रवाई का अनुरोध किया गया था।

from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
No comments