Breaking News

पूर्व सीएम एसएम कृष्णा के दामाद और CCD के मालिक वीजी सिद्धार्थ का मिला शव, 2 दिन से थे लापता

नई दिल्‍ली। कर्नाटक के पूर्व मुख्‍यमंत्री एसएम कृष्णा के दामाद और कैफे कॉफी डे ( CCD ) के मालिक वीजी सिद्धार्थ का शव मिल गया है। वीजी सिद्धार्थ का शव बुधवार को दक्षिण कन्नड़ जिले के कोटेपुरा इलाके में नेत्रवती नदी से मिला।

करीब दो सौ लोगों का दल मेंगलुरु के पास नेत्रवती नदी में उनकी तलाश कर रहा था।

सिद्धार्थ के लापता होने की सूचना के बाद से पुलिसकर्मी, तटरक्षक बल, गोताखोर और मछुआरे सहित लगभग 200 लोग नदी के उस इलाके में खोजबीन में लगे हुए थे जहां सिद्धार्थ के कूदने की आशंका जताई जा रही थी।

दक्षिण कन्नड़ के उपायुक्त शशिकांत सेंथिल ने घटनास्थल का दौरा करने के बाद कहा कि एक शव मिला है जो कैफे कॉफी डे ( CCD ) के मालिक वीजी सिद्धार्थ का लगता है।

 

पुलिस कमिश्‍नर संदीप पाटिल ने की पुष्टि

इस घटना के बारे में मंगलूरु के पुलिस कमिश्नर संदीप पाटिल ने बताया है कि बुधवार तड़के सीसीडे के मालिक वीजी सिद्धार्थ शव मिला। सिद्धार्थ का शव वरामद होने के तत्‍काल बाद परिवार के सदस्यों को सूचित कर दिया गया है। सिद्धार्थ के पार्थिव शरीर को वेनलॉक अस्पताल में रखा गया है।

मंगलूरु पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है। उन्‍होंने कहा कि इस घटना की पूरी जानकारी हासिल करने के लिए पुलिस की कई टीमें गठित की गई हैं।

बता दें कि सीसीडी के मालिक सिद्धार्थ सोमवार शाम से लापते थे। वीजी सिद्धार्थ ने लापता होने से पहले कंपनी के कर्मचारियों और निदेशक मंडल को कथित तौर पर लिखे पत्र में कहा कि मैं एक उद्यमी के तौर पर विफल रहा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments