Breaking News

उन्नाव रेप केस: सीजेआई रंजन गोगोई ने कहा- चारों केस होंगे दिल्‍ली ट्रांसफर, CBI से 12 बजे तक मांगी रिपोर्ट

नई दिल्‍ली। गुरुवार को बहुचर्चित उन्नाव रेप केस पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट के प्रधान न्‍यायधीश रंजन गोगोई ने सख्‍त रुख का संकेत दिया है। उन्‍होंने कहा है कि उन्‍नाव रेप केस से जुड़े चारो मामले दिल्‍ली ट्रांसफर होंगे।

CBI 12 बजे तक मांगी स्‍टेटस रिपोर्ट

सीजेआई रंजन गोगोई ने उन्‍नाव रेप केस मामले में जांच कर रही केंद्रीय जांच एजेंसी ( CBI ) से स्टेटस रिपोर्ट 12 तक मांगी है। सीजेआई ने कहा कि जरूरत पड़ी तो चैंबर में भी सुनवाई संभव है।

सीबीआई के जिम्‍मेदार अधिकारी को कोर्ट में मौजूद रहने का निर्देश

सुप्रीम कोर्ट में इस मामले की सुनवाई के दौरान सॉलिसिटर जनरल ने कहा कि सीबीआई के जांच अधिकारी लखनऊ में हैं। अगर अधिकारी फ्लाइट से भी आते हैं तो वह 12 बजे तक नहीं पहुंच पाएंगे। स्टेटस रिपोर्ट 12 से पहले पेश नहीं किया जा सकेगा।

इस पर सीजेआई जस्टिस रंजन गोगोई ने कहा कि फोन पर स्टेटस रिपोर्ट लें। सीबीआई कोर्ट में पेश होने के लिए किसी अधिकारी को प्रतिनियुक्त करे। सीबीआई से कहा है इस मामले में जिम्‍मेदार अधिकारी को कोर्ट में मौजूद रहने को कहा है।

सीबीआई कर रही है मामले की जांच

बता दें कि रविवार को उन्‍नाव गैंगरेप पीड़िता, उसकी चाची और मौसी अपने वकील महेंद्र के साथ रायबरेली जेल में बंद अपने रिश्तेदार से मुलाकात करने जा रही थी। रास्ते में रायबरेली के गुरबख्श गंज क्षेत्र में उनकी कार और एक ट्रक के बीच संदिग्ध परिस्थितियों में टक्कर हो गई।

इस हादसे में पीड़िता की चाची और मौसी ने दम तोड़ दिया। पीड़िता की हालत नाजुक है। केंद्र ने उत्तर प्रदेश सरकार की सिफारिश पर मंगलवार को इस मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी थी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments