कर्नाटक फ्लोर टेस्ट: डीके शिवकुमार बोले- सरकार बचाने के लिए कुमारस्वामी छोड़ सकते हैं सीएम पद

नई दिल्ली। कर्नाटक ( Karnataka Floor Test ) विधानसभा में आज कुमारस्वामी सरकार के विश्वासमत पर मतदान होना है। इस बीच कैबिनेट मंत्री डीके शिवकुमार की ओर से जारी एक बयान से सियासी घटनाक्रम में नया मोड़ आ गया है।
कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार का कहना है कि सीएम एचडी कुमारस्वामी सरकार बचाने के लिए कोई भी त्याग करने को तैयार हैं। यानि सरकार बचाने की स्थिति में कुमारस्वामी सीएम पद छोड़ सकते हैं।
इतना ही नहीं एचडी कुमारस्वामी की पार्टी जेडीएस कांग्रेस की ओर से किसी को भी मुख्यमंत्री बनाने के लिए भी तैयार है।
डीके शिवकुमार के मुताबिक जेडीएस ने इसके बारे में कांग्रेस हाईकमान को भी जानकारी दी है।
कांग्रेस-जेडीएस का अंतिम दांव
कर्नाटक ( Karnataka Floor Test News ) सरकार में कैबिनेट मंत्री शिवकुमार के बयान पर राजनीतिक जानकारों ने सवाल उठाए हैं।
राजनीतिक जानकारों का कहना है कि क्या कुमारस्वामी को सियासी त्याग कराकर कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन के नेता अंतिम समय में सरकार को बचा पाएंगे।
दरअसल, आज को कर्नाटक विधानसभा में फ्लोर टेस्ट होना है। ऐसे में अगर बागी विधायक सरकार के पक्ष में वोट नहीं करते हैं तो एचडी कुमारस्वामी की सरकार के लिए आज का दिन आखिरी दिन होगा।
यही वजह है कि कांग्रेस और जेडीएस की तरफ से सरकार बचाने को लेकर कोशिशें हो रही हैं। डीके शिवकुमार के बयान को उसी रूप में देखा जा रहा है।

भाजपा को सत्ता से दूर रखने के लिए सीएम बने थे कुमारस्वामी
बागी विधायकों को हटाकर कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन की सरकार के पास करीब 100 विधायक हैं जो बहुमत से कम है।
अगर कांग्रेस का मुख्यमंत्री बनाकर बागी विधायक मानते हैं तो सरकार बचने का रास्ता भी साफ हो सकता है।
वर्ष 2018 में जब कर्नाटक में चुनाव हुए तो कांग्रेस बहुमत से दूर रह गई थी, लेकिन भाजपा को सरकार बनाने से दूर करने के लिए कांग्रेस-JDS साथ आई थी।
सवा साल पहले सियासी नजाकत को देखते हुए कांग्रेस ने एचडी कुमारस्वामी को मुख्यमंत्री बनाया था।

from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
No comments