Breaking News

ऑस्ट्रेलियाई महिला तैराक शायना जैक पाई गई डोपिंग की दोषी, लगा प्रतिबंध

लंदन। ऑस्ट्रेलिया की महिला तैराक शायना जैक ( Shayna Jack ) विश्व एक्वेटिक्स चैम्पियनशिप से पहले ही डोपिंग की दोषी पाई गई हैं। ऑस्ट्रेलियाई तैराकी संघ ने इस बात की जानकारी दी है। 20 साल की जैक ने 14 जुलाई को ही इस चैम्पियनशिप से नाम वापस लेने की बात कह दी थी, लेकिन डोपिंग में नाम आने के बाद जैक ने कहा है कि उन्होंने प्रतिबंधित पदार्थ अनजाने में लिया।

ऑस्ट्रेलियाई तैराकी संघ ने कहा है कि उसने जैक को अस्थाई रूप से प्रतिबंधित कर दिया है इसलिए वे दक्षिण कोरिया में होने वाली चैम्पियनशिप में हिस्सा नहीं ले पाएंगी। ऑस्ट्रेलिया डोपिंग रोधी एजेंसी (असाडा) की जांच जारी है।

टोक्यो ओलम्पिकः मेडल्स बनाने के लिए जापान ने किया इलेक्ट्रानिक गैजेट्स को रीसाइकिल

ओलम्पिक में छाने के लिए 'तैयार' है भारत, सरकार ने की ये 'तैयारी'

ऑस्ट्रेलियाई तैराकी संघ के अध्यक्ष बॉस लेघ ने कहा, "हम तैराक पर इस तरह के आरोपों से निराश हैं कि उन्होंने प्रतिबंधित पदार्थ का सेवन किया है। हालांकि यह समझना जरूरी है कि इस मुद्दे पर अभी अंतिम फैसला आना बाकी है।"

सोशल मीडिया पर जैक ने एक पोस्ट लिखी है जिसमें उन्होंने लिखा है, "मैं जब 10 साल की थी तब से तैराकी मेरा जुनून है। मैं जानबूझकर प्रतिबंधित पदार्थ का सेवन नहीं कर सकती। इससे मैं अपने खेल का अपमान करूंगी और मेरे करियर को मुश्किल में डालूंगी।"



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments