बिहार: नियोजित शिक्षकों के समर्थन में सड़कों पर उतरे पप्पू यादव, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

पटना। बिहार में नियोजित शिक्षक ( contractual teachers ) संघों की मांगों के समर्थन में अब जन अधिकार पार्टी के प्रमुख और पूर्व सांसद पप्पू यादव ( JAP Chief Pappu Yadav ) सड़क पर उतर आए हैं। पप्पू यादव का समर्थन मिलने के बाद विधानसभा भवन के सामने 18 शिक्षक संघों का प्रदर्शन पहले से ज्यादा उग्र हो गया।
कई महिला शिक्षक घायल
शिक्षक संघों ( Teacher's Association ) के इस प्रदर्शन को नियंत्रित करने के लिए बिहार पुलिस ने धैर्य का परिचय देने के बजाए लाठीचार्ज कर दिया।
पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल कर प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने की कोशिश की।
पुलिस लाठीचार्ज में कई नियोजित महिलाएं घायल हो गईं। हजारों की संख्या में आए शिक्षकों के हंगामे के कारण काफी देर तक अफरातफरी मची रही।
Jan Adhikar Party Chief & Former MP Pappu Yadav on teachers protest in Patna: Police could have used water canons & arrested them as per law but they lathi-charged them,women got injured.They will keep doing something new every 4-5 months, like Pulwama&keep getting votes. (18.7) pic.twitter.com/dnKTwAVeEZ
— ANI (@ANI) July 19, 2019
क्लास का बहिष्कार
नियमित शिक्षकों के मुताबिक नियोजित शिक्षकों ( Contractual Teachers ) ने वेतनमान एवं सेवाशर्त लागू करने सहित सात सूत्री मांगों को लेकर क्लास का बहिष्कार कर रखा है।
अपनी मांगों को मनवाने के लिए शिक्षकों के 18 संगठनों ने पटना पहुंचकर विधानसभा भवन का घेराव किया।
विधानसभा घेराव के दौरान शिक्षकों की पुलिस से झड़प हो गई। गर्दनीबाग से विधानसभा का घेराव करने निकले शिक्षकों को पुलिस ने महिला थाने के पास रोक लिया।
कर्नाटक: SC में कांग्रेस-जेडीएस की ओर से कपिल सिब्बल आज दाखिल करेंगे हलफनामा
स्थायी वेतनमान पर अड़े हैं नियोजित शिक्षक
बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के महासचिव मंडल के सदस्य अमित विक्रम ने बताया कि पूरे राज्य के सभी सरकारी विद्यालय में नियोजित शिक्षक धरने में शामिल हुए हैं।
नियोजित शिक्षक स्थायी वेतनमान एवं सेवाशर्त लागू करने सहित सात सूत्रीय मांग को लागू कराने पर अड़े हुए हैं।
आंदोलन को प्राथमिक शिक्षक संघ, प्राथमिक शिक्षक संघ गोप गुट, अराजपत्रित शिक्षक संघ, बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ, बिहार राज्य पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ, टीईटी शिक्षक संघ, टीईटी-एसटीईटी शिक्षक संघ, टीईटी प्रारंभिक शिक्षक संघ सहित कुल 18 शिक्षक संघों ने गुरुवार को बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के बैनर तले समर्थन दिया है।
कर्नाटक विधानसभा में आज फैसले का दिन, जानिए किसने क्या कहा
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
No comments