Breaking News

कर्नाटक फ्लोर टेस्ट: विधानसभा में बीएस येदियुरप्पा आज साबित करेंगे बहुमत

नई दिल्‍ली। पिछले एक महीने से कर्नाटक ( karnataka crisis ) में जारी सियासी संकट सोमवार को विधानसभा में फ्लोर टेस्ट ( Karnataka floor test ) के साथ समाप्‍त हो जाएगा। कर्नाटक के नवनियुक्‍त मुख्‍यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ( Cm BS Yeddyurappa) सोमवार को विधानसभा में बहुमत साबित करेंगे।

फ्लोर टेस्ट ( Karnataka Floor Test ) के जोखिम को देखते हुए रविवार को भाजपा के सभी विधायकों को बेंगलुरु के एक होटल में ठहराया गया। भाजपा विधायक दल की बैठक होटल में हुई। इस बैठक में सीएम बीएस येदियुरप्पा सहित पार्टी के वरिष्‍ठ नेता मौजूद रहे।

 

floor test

फ्लोर टेस्‍ट की रणनीति को लेकर हुई चर्चा

भाजपा विधायक दलों की बैठक के बाद कर्नाटक के सीएम बीएस येदियुरप्‍पा ने कहा कि बैठक में सोमवार को विधानसभा में होने वाले कार्यक्रमों के बारे में चर्चा हुई। हम सोमवार को विश्‍वास मत हासिल करेंगे।

इसके बाद वित्‍त बिल लाएंगे। मैं समझता हूं कि कांग्रेस और जेडीएस को इसका समर्थन करना चाहिए।

येदियुरप्‍पा के लिए फ्लोर टेस्‍ट पास करना आसान

बता दें बीएस येदियुरप्पा ने दो दिन पहले ही मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है। दूसरी तरफ विधानसभा अध्‍यक्ष केआर रमेश द्वारा 17 बागी विधायकों ( कांग्रेस के 14 और जेडीएस के 3 ) को अयोग्य करार दिए जाने के बाद सदन का नया समीकरण बदल गया है।

स्‍पीकर केआर रमेश के इस निर्णय के बाद सीएम बीएस येदियुरप्‍पा से के लिए फ्लोर टेस्‍ट ( Karnataka Floor Test ) पास करना आसान हो गया है।

अब 224 सदस्यीय विधानसभा में स्पीकर को छोड़कर सदस्यों की प्रभावी संख्या 207 हो गई है। ऐसे में बहुमत का आंकड़ा 104 पर आ गया है।

भाजपा के खुद 105 विधायक हैं तथा उसे एक निर्दलीय का भी समर्थन है।

 

rebel mla

17 बागी विधायक अयोग्य घोषित

इससे पहले रविवार का दिन कर्नाटक की राजनीति के लिए काफी महत्वपूर्ण रहा। मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के बहुमत परीक्षण से ठीक एक दिन पूर्व स्पीकर केआर रमेश कुमार ने कांग्रेस-जेडीएस के कुल 17 बागी विधायकों को मौजूदा विधानसभा के पूरे कार्यकाल 2023 तक के लिए अयोग्य करार दिया।

ये विधायक वर्तमान विधानसभा के कार्यकाल में उपचुनाव भी नहीं लड़ पाएंगे। इन सभी विधायकों ने स्पीकर के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को चुनौती देने का एलान किया है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments