Breaking News

रिकॉर्ड : टेस्ट क्रिकेट में पांचवें न्यूनतम स्कोर पर ढेर हुई आयरलैंड क्रिकेट टीम

लॉर्ड्सः इंग्लैंड क्रिकेट टीम और आयरलैंड क्रिकेट टीम के बीच खेले गए एकमात्र टेस्ट मैच का रोमांचक समापन हुआ। पहले आयरलैंड ने दम दिखाते हुए इंग्लिश टीम को सस्ते में समेटा तो वहीं उसके बाद वर्ल्ड चैम्पियन टीम ने वापसी करते हुए न केवल मैच जीता बल्कि अपने ही घर में अपने दामन को दागदार होने से भी बचा लिया।

इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। उसकी रणनीति पूरी तरह से फेल साबित हुई और आयरलैंड ने उसे महज 85 रनों पर ही ढेर कर दिया। बाद में मेहमान टीम ने बल्लेबाजी में दम दिखाते हुए पहली पारी में 207 रन भी ठोक दिए।

अब इंग्लैंड पर मैच बचाने का दबाव आ गया। हालांकि टीम ने दूसरी पारी में संभलकर बल्लेबाजी की 303 रन बनाकर मजबूत स्थिति हासिल की। आयरलैंड टीम दूसरी पारी में कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी और 38 रनों पर ही ऑल आउट हो गई।

 

टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में न्यूनतम स्कोरः

26 रन- न्यूजीलैंड खिलाफ इंग्लैंड, 1955 (ऑकलैंड)

30 रन- साउथ अफ्रीका खिलाफ इंग्लैंड, 1896 (पोर्ट एलिजाबेथ)

30 रन- साउथ अफ्रीका, खिलाफ इंग्लैंड, 1924 (बर्मिंघम)

35 रन- साउथ अफ्रीका, खिलाफ इंग्लैंड, 1899 (केप टाउन)

36 रन- साउथ अफ्रीका खिलाफ ऑस्ट्रेलिया, 1932 (मेलबर्न)

36 रन- ऑस्ट्रेलिया खिलाफ इंग्लैंड, 1902 (बर्मिंघम)

38 रन- आयरलैंड खिलाफ इंग्लैंड, 2019 (लॉर्ड्स)

42 रन- भारत खिलाफ इंग्लैंड, 1974 (लॉर्ड्स)



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments