थाईलैंड ओपन बैडमिंटन : साल के पहले खिताब की तलाश में पीवी सिंधू, सायना नेहवाल पर भी रहेगी निगाहें

बैंकॉक : यह साल भारत की स्टार महिला शटलर पीवी सिंधू ( PV Sindhu ) के लिए अच्छा नहीं रहा है। इस सत्र में वह एक भी टूर्नामेंट नहीं जीत सकी हैं। इस सीजन का पहला खिताब तलाश रहीं पीवी सिंधु आज से शुरू हो रहे थाइलैंड ओपन बैडमिंटन अपने इस सूखे को समाप्त करने की कोशिश करेंगी। सिंधु को हाल ही में इंडोनेशिया और जापान ओपन के फाइनल में पहुंची थीं, लेकिन दोनों उनके खिताब के रास्ते में जापानी बैडमिंटन खिलाड़ी आकाने यामागुची आ गईं। इस टूर्नामेंट में सिंधू के अलावा भारत को सायना नेहवाल ( Saina Nehwal ) और पुरुष एकल में भारत के स्टार खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत ( Kidambi Srikanth ) से भी उम्मीद है।
सिंधू का पहले दौर में हान युए से मुकाबला
थाईलैंड ओपन बैडमिटन टूर्नामेंट के पहले दौर में पीवी सिंधु को चीन की हान युए से भिड़ना हैं। युए से सिंधु का मुकाबला जापान ओपन के पहले दौर में भी हुआ था। वहां उन्होंने युए को आसानी से मात दी थी। चोट से उबर कर थाईलैंड ओपन में वापसी कर रही सायना नेहवाल से भी भारत को पदक की उम्मीद है। लंदन ओलम्पिक की कांस्य पदक विजेता सायना ने चोट के कारण इंडोनेशिया ओपन और जापान ओपन से अपना नाम वापस ले लिया था।
अकाने यामागुची से हारकर जापान ओपन से बाहर हुईं पीवी सिंधु
पुरुष वर्ग में श्रीकांत के हाथ में रहेगी चुनौती
पुरुष एकल वर्ग में भारत की चुनौती स्टार शटलर किदाम्बी श्रीकांत के हाथों में रहेगी। उन्हें पहले दौर में क्वालिफायर जीतकर मुख्य ड्रॉ में आने वाले खिलाड़ी से भिड़ेंगे। वहीं एचएस प्रणय का सामना हांगकांग के वोंग विंग की विंसेंट से होगा, जबकि शुभंकर डे को पहले ही दौर में जापान के केंटो मोमोटा जैसे शीर्ष खिलाड़ी से भिड़ना है। साईं प्रणीत का सामना थाईलैंड के केंटाफोन वांगचारोनएन से होगा।
समीर वर्मा को पहले दौर में मलेशिया के ली जी जिया से खेलना है तो पारुपल्ली कश्यप को दूसरे दौर में जाने के लिए फ्रांस के ब्राइस लेवेरेडेज को हराना होगा।
जापान ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचे साईं प्रणीत, टॉमी सुगिआतरे को सीधे सेटों में दी मात
युगल वर्ग का ड्रॉ इस प्रकार है
पुरुष युगल वर्ग में सात्विक साइराज रेंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी को पहले दौर में हमवतन मनु अत्री तथा बी. सुमिथ रेड्डी का सामना करना होगा तो वहीं महिला युगल वर्ग में अश्विनी पोनप्पा और एन. सिक्की रेड्डी का सामना चीन की ली वेन मेई और झेंग यु की जोड़ी से होगा। मिश्रित युगल वर्ग में प्रणव जैरी चोपड़ा और एन सिक्की रेड्डी की जोड़ी को जापान के कोहेई गोंडो तथा अयाने कुरिहारा से खेलना है, जबकि पोनप्पा और रेंकीरेड्डी की जोड़ी मलेशिया की चांग पेंग सून और गोह लियू यिंग की जोड़ी के सामने उतरेगी।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
No comments