असम बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए आगे आईं हिमा दास, राहत कोष में दी अपनी आधी सैलरी

नई दिल्ली। भारत की स्टार महिला एथलीट (स्प्रिंटर) हिमा दास ( Hima Das ) ने असम बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए एक सराहनीय कदम उठाया है। हिमा दास ने मंगलवार को बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए अपनी आधी सैलरी देने का ऐलान किया है। हिमा ने इंडियन ऑइल फाउंडेशन से मिलने वाली अपनी सैलरी का आधा हिस्सा राहत कोष में देने का ऐलान किया है। आपको बता दें कि हिमा दास असम राज्य से ही आती हैं और इन दिनों वो क्लांदो मेमोरियल एथलेटिक्स मीट (Kladno Memorial Athletics) में पिछले 11 दिन के अंदर 3 गोल्ड मेडल जीतकर सुर्खियों में बनी हुई हैं।
हिमा दास ने मात्र 11 दिन में जीते 3 गोल्ड मेडल
हिमा ने बड़ी शख्सियतों से भी मदद मांगी
हिमा दास ने मंगलवार को मुख्यमंत्री राहत कोष में अपनी सैलरी का आधा हिस्सा देने का ऐलान किया। इसके अलावा उन्होंने ट्वीट कर बड़ी कंपनियों और बड़ी शख्सियतों से भी असम बाढ़ पीड़ितों की मदद करने की अपील की है। हिमा ने अपनी ट्वीट में कहा है, ''हमारे प्रदेश असम में बाढ़ से स्थिति काफी खराब है, 33 में से 30 जिले इससे प्रभावित हैं, इसलिए मैं बड़े कॉरपोरेट घरानों और लोगों से यह अपील करना चाहती हूं कि वो हमारे राज्य की इस मुश्किल स्थिति में मदद करें।’ हिमा ने अपने इस ट्वीट के साथ असम की चार फोटो भी ट्वीट की हैं, जिसमें बाढ़ की गंभीरता को साफ देखा जा सकता है।
Flood situation in our state Assam is very critical, 30 out of 33 districts are currently affected. So i would like to request big corporates and individuals to kindly come forward and help our state in this difficult situation. pic.twitter.com/cbVZv7b4IP
— Hima MON JAI (@HimaDas8) July 16, 2019
असम में बाढ़ी की वजह से हो चुकी हैं 15 मौतें
आपको बता दें कि असम में बाढ़ की वजह से हालात काफी बद्तर हो चुके हैं। राज्य में बाढ़ और लैंडस्लाइड ( भूस्खलन ) की वजह से 15 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 46 लाख लोग इससे प्रभावित हैं। असम राज्य आपदा प्रबंधन के एक अधिकारी के मुताबिक 4,175 गांव के 46,28 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित हैं। बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए एनडीआरएफ की कई टीमें जुटी हुई हैं।
भारत की हिमा दास ने एक हफ्ते के अंदर जीता दूसरा गोल्ड मेडल, 23.97 सेकंड में पूरी की रेस
हिमा दास ने असम बाढ़ पीड़ितों की मदद कर एक मिसाल पेश की है। वो इन दिनों में क्लांदो मेमोरियल एथलेटिक्स मीट में धमाल मचा रही हैं। हिमा ने पिछले 11 दिनों के अंदर तीन गोल्ड मेडल जीत सभी को चौंका दिया है।
I have contributed my bit and requesting others also to please help people of Assam. #AssamFloods https://t.co/y7ml1EMGzG
— Hima MON JAI (@HimaDas8) July 16, 2019
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
No comments