भाजपा संसदीय दल की बैठक आज, पार्टी ने सांसदों को जारी किया नोटिस
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी मंगलवार को संसदीय दल की बैठक ( BJP parliamentary party meeting ) करने जा रही है। पार्टी की ओर से सभी लोकसभा और राज्यसभा सांसदों को बैठक में उपस्थित रहने को कहा गया है।
संसदीय दल की बैठक संसदीय लाइब्रेरी बिल्डिंग (PLB) में 16 जुलाई, 2019 को सुबह साढ़े नौ बजे होगी।
बिलों को पास कराने को लेकर होगी चर्चा
बजट सत्र के दौरान होने वाली भाजपा संसदीय दल ( BJP Parliamentary party meeting ) की बैठक को काफी अहम माना जा रहा है। बैठक में भाजपा लोकसभा और राज्यसभा का कुशलतापूर्वक संचालन को लेकर प्रभावी रणनीति पर चर्चा करेगी।
बताया जा रहा है कि 26 जुलाई को सत्र खत्म होने से पहले महत्वपूर्ण बिलों को पास करवाने के लिए भी मीटिंग हो रही है।
कर्नाटक: 18 जुलाई को होगा सीएम कुमारस्वामी का शक्ति परीक्षण
पब्लिक कनेक्ट
बता दें कि 9 जुलाई को हुई भाजपा संसदीय दल ( BJP parliamentary party meeting ) की बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी ने सांसदों को अपने संसदीय क्षेत्र में 150 किलोमीटर की पदयात्रा करने का निर्देश दिया था। उन्होंने सांसदों को गांधी जयंती से लेकर पटेल जयंती (2 अक्टूबर से 31 अक्टूबर) तक अपने संसदीय क्षेत्र में 150 किलोमीटर की पदयात्रा करने को कहा था।
आंध्र प्रदेश: TDP सांसद केसिनेनी श्रीनिवास ने दी पार्टी छोड़ने की धमकी
पदयात्रा के लिए बनाए जाएंगे अलग-अलग समूह
भाजपा सांसद और केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी ने बताया था कि पदयात्रा के लिए अलग-अलग समूह बनाए जाएंगे। सांसद एक दिन एक समूह के साथ पदयात्रा करेंगे। जिसमें भाजपा विधायक, कार्यकर्ता सभी लोग शामिल रहेंगे।
राज्यसभा सांसदों को भी संसदीय क्षेत्र अलॉट किया जाएगा। हर संसदीय क्षेत्र में 15-20 टीमें बनेंगी और सांसद प्रतिदिन 15 किमी की पदयात्रा करेंगे।
दुर्व्यवहार बर्दाश्त नहीं
लोकसभा चुनाव के बाद भाजपा की पहली संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी ने कहा था कि किसी भी प्रकार का दुर्व्यवहार जो पार्टी के नाम से करता है, उसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।
पीएम मोदी ने कहा कि अगर किसी ने कुछ गलत किया तो कार्रवाई की जानी चाहिए और यह भी कहा कि यह सभी पर लागू है।
कर्नाटक: दिलचस्प मोड़ पर पहुंच गया है कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन और भाजपा के बीच सियासी जंग
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
No comments